Posted inक्रिकेट

सौरव गांगुली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, इन 2 टीमों को बताया खिताब का दावेदार 

Former Veteran Cricketer Sourav Ganguly Called These Two Teams The Best For T20 World Cup 2024.

T20 World Cup 2024 : 2 जून से वेस्टइंडीज एवं संयुक्त राज्य अमेरिका की मेजबानी में आईसीसी द्वारा आयोजित टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत हो जाएगी। मेगा ईवेंट के लिए टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के 15 सदस्यी दल का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही अन्य टीमों ने भी अपने-अपने स्क्वाड की घोषणा कर रही है। इस बीच पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की टॉप 2 टीमों को लेकर बड़ा प्रीडिक्शन किया है।

T20 World Cup 2024 पर गांगुली ने की बड़ी भविष्यवाणी

Sourav Ganguly

टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत होने में एक माह से भी कम का समय रह गया है,वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस दौरान भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने टूर्नामेंट की टॉप-2 टीमों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।

उनके अनुसार भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम जून में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगी। आपको जानकारी के लिए बता दें पिछले दो आईसीसी टूर्नामेंट में इन्ही दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला हुआ था।

यह भी पढ़ें : कार्तिक के सामने विराट कोहली ने झुकाया सिर, तो विकेटकीपर ने ऑरेंज कैप पहनाकर दिया आशीर्वाद, VIDEO वायरल

पिछले संस्करण में इन टीमों का प्रदर्शन था शानदार

T20 World Cup 2024

अगर बात करे टी20 विश्व कप के पिछले संस्करण की तो साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए इस मेगा ईवेंट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया था,वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2022 की उपविजेता टीम रही थी। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इन दोनों टीमों की जगह भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बेस्ट होने की बात कही है।

खिताब की प्रबल दावेदार है टीम इंडिया

Team India

अमेरिका एवं वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) को खिताब का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है। विश्व कप 2023 के फाइनल में खिताबी हार के बाद फैंस यह उम्मीद कर रहे है की रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतकर आईसीसी टूर्नामेंट जीतने के इंतजार को समाप्त करेगी।

यह भी पढ़ें ; ‘सबक सिखाना जरुरी है’ गुजरात के खिलाफ मिली जीत के बाद फाफ डु प्लेसिस ने अपने ही खिलाड़ियों को लगाई लताड़

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version