Posted inक्रिकेट

शिमला में फल और अनाज के दाम सातवें आसमान पर, खरीददारी करने से पहले सोचने पर मजबूर हुए लोग

Fruits Grains Price: आम आदमी की जिंदगी में अनाज, फल, साग-सब्जी रोजमर्रा की अहम चीजों में शामिल है, लेकिन देशभर में बढ़ रही लगातार महंगाई के बीच फल, अनाज और सब्जियों के भाव (Fruits-Grains Price) तेजी से बढ़ रहे हैं। सभी चीजों के दाम आसमान छूते नजर आ रहे है। ऐसे में लोगों के लिए क्या खाए और क्या ना खाए यह सोचने का विषय बन गया है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में तो फल और अनाज के दाम तो मानों सातवें आसमान पर है।

बढ़े हुए दाम पर सामान लेने को लोग मजबूर

Fruits-Grains Price

एक तरफ जहां रोजमर्रा की चीजों के दाम बढ़ने से दुकानदार अपनी आमदनी को लेकर खुश हैं, तो वहीं दूसरी तरफ खाने के सामानों की बढ़ते दाम से आम जन का जीवन बेहाल सा हो गया है। सेहत और पेट का ख्याल रखते हुए लोग बढ़े हुए दाम पर फल, अनाज और सब्जियां लेने को मजबूर हैं।

राजधानी शिमला में फलों के दाम

केला 75 रुपये प्रति दर्जन
चीकू 60 रुपये प्रति किलो
सेब 100 से 150 रुपये प्रति किलो
पपीता 50 रुपये प्रति किलो
नाशपाती 40 रुपये प्रति किलो
अमरूद 60 रुपये प्रति किलो
संतरा 25 रुपये प्रति किलो
तरबूज 60 रुपये प्रति किलो

अनाज के दाम

वहीं, अनाज के दाम की बात करें तो इसके दाम भी आम जनता की रसोई का बजट बिगाड़ रहा है।

उड़द दाल 95 से 115 रुपये प्रति किलो
चने की दाल 96 से 105 रुपये प्रति किलो
चावल परमल 34 से 60 रुपये प्रति किलो
गेहूं 20 रुपये प्रति किलो
गेहूं का आटा 25 से 28 रुपये प्रति किलो
वनस्पति घी 130 से 155 रुपये प्रति किलो
तेल सरसों 220 से 230 रुपये प्रति किलो
मूंगफली का तेल (रिफाइंड) 180 रुपये प्रति लीटर

Exit mobile version