Posted inक्रिकेट

FUNNY JOKES: पति पत्नी बार में बैठे हुए थे ,तभी अचानक पति को टॉयलेट जाना पड़ा.. तभी एक औरत उसकी बीवी के पास आकर बोली

Funny Jokes: पति पत्नी बार में बैठे हुए थे ,तभी अचानक पति को टॉयलेट जाना पड़ा.. तभी एक औरत उसकी बीवी के पास आकर बोली

आजकल हर एक आदमी स्ट्रेस भरी जिंदगी जी रहा है, इस भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास एक दूसरे के लिए समय नहीं है. लोग इसी स्ट्रेस की वजह से डिप्रेशन में चले जाते हैं, जो बाद में उनके लिए प्राणघातक साबित होती है. आज हम आपकों इस स्ट्रेस को कम करने लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं.

तो चलिए कम करते हैं आपके स्ट्रेस को और दिखाते हैं आपकों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे कुछ जोक्स:

जोक्स 1:

कोच अपने स्टूडेंट्स से…..
मैं बैडमिंटन के बारे में सबकुछ जानता हूँ…..!
स्टूडेंट- सब कुछ….?
कोच- विशवास नहीं तो पूछ सकते हो…..!
स्टूडेंट- बैडमिंटन नेट में कितने छेद होते हैं…..?
कोच अभी भी उस स्टूडेंट के चरणों में पड़ा हुआ है…!!!

जोक्स 2:

एक अक्षर गलत होने की वजह से एक किताब की 10 लाख कॉपियां दो दिन में ही बिक गईं…!

दरअसल, ये गलती उस किताब के टाइटल में हो गई थी…!

किताब का नाम था – ‘एक आइडिया जो आपकी लाइफ बदल दे’

और गलती से हो गया – ‘एक आइडिया जो आपकी वाइफ बदल दे’!

जोक्स 3:

जोक्स 4:

पप्पू- यार… मेरी बीवी मायके गई है….
रोज उसे फोन करना पड़ता है….!
गप्पू- वाह यार… इसे कहते हैं “प्यार”….
पप्पू- नहीं यार…. वह बोल कर गई है कि….
जिस दिन फोन नहीं आया… वापस आ जाऊंगी…!!

जोक्स 5:

पत्नी (पति से) – कहां जा रहे हो…?

पति – मरने जा रहा हूं…!

पत्नी – साथ में थैली लेकर जाना…!

पति (आश्चर्य से) – वो किसलिए…?

पत्नी – अगर इरादा बदल जाए तो आते समय

दो किलो आलू और एक किलो प्याज लेते आना…!

जोक्स 6:

जोक्स 7:

पति- शादी के समय सात फेरे लेते वक्त…

तुमने वचन दिया था और स्वीकार किया था कि,

मेरी इज्जत करोगी, मेरी सब बात मानोगी…!

पत्नी- तो क्या इतने लोगो के सामने तुमसे बहस करती…!!

जोक्स 8:

पति- तुम सब्जी बनाना भूल गयी हो क्या…?

पत्नी- क्यों…?

पति- थू कितनी गन्दी सब्जी बनाई है…!

पत्नी- चुपचाप खा लो…

मेरी इसी सब्जी को फेसबुक पर,

9 लोगों ने लाइक किया,

और 107 लोगों ने शेयर किया,

और 129 लोगों ने कॉमेंट किया,

“वाओ यम्मी”

बस आपको ही मेरा खाना पसंद नहीं आता…!!

जोक्स 9:

जोक्स 10:

एक पत्नी ने एंबुलेंस बुलाने के लिए…..108 पर कॉल किया….
ऑपरेटर- आपको क्या समस्या है…..?
पत्नी- मेरे पैर की अंगुली कॉफी टेबल से टकरा गई है….
ऑपरेटर (हंसते हुए)- और इसके लिए आप एंबुलेंस बुलाना चाहती हैं….?
पत्नी- नहीं….. एंबुलेंस तो मेरे पति के लिए है….
उन्हें हंसना नहीं चाहिए था…..!!

Exit mobile version