Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट में 8 टीमें हिस्सा लेने वाली है। जिसमें से 6 ने अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम का ऐलान होना अभी बाकी है। हालांकि बीसीसीआई आज भारतीय स्क्वाड का ऐलान करने वाला है। इन सब के चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम में तीन खिलाड़ियों की जगह पक्की मानी जा रही है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये तीनों खिलाड़ी हेड कोच गौतम गंभीर की बड़ी गलती साबित हो सकते है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी….
भारत की हार का कारण बनेंगे ये 3 खिलाड़ी
1.रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में जगह पक्की मानी जा रही है। लेकिन वह इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे है। पिछली 2 टेस्ट सीरीज उनके लिए बुरे सपने की तरह साबित हुई हैं। आपको बता दें, रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ भी फ्लॉप साबित हुए थे। वह इस सीरीज में 6 पारियों में 91 रन बना सके थे, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच पारियों में उनके बैट से 31 रन निकले। ऐसे में अगर चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकलते है तो भारत को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: ओटीटी पर रिलीज हुई अभिषेक बच्चन की ये फिल्म, देखकर घर बैठे बना देंगे आंसूओं की नदी, IMDb पर मिली है हाई रेटिंग
2.विराट कोहली
रोहित शर्मा की तरह ही कुछ हाल टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का है। किंग कोहली भी इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे है। पिछले कुछ दिनों से उनका लगातार फ्लॉप शो देखने को मिल रहा है। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 6 पारियों में 93 और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 190 रन बनाए। इसके बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी में उनका चुना जाना तय माना जा रहा है।
विराट पिछले 5 साल के भीतर सिर्फ 3 टेस्ट सेंचुरी लगा पाए हैं। हालांकि ये दोनों 2023 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे थे। मगर 50-ओवर फॉर्मेट में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में भी उनका बल्ला नहीं चल पाता है। तो भारत को करारी हार का सामना करना पड़ सकता है।
3. केएल राहुल
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की हार का कारण बन सकते है। आपको बात दें, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत में केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन दिखाया था। लेकिन सीरीज आखिरी मुकाबला में वे अपना जलवा बिखरने में असफल रहे थे, अगर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में भी राहुल खास कमाल नहीं कर पाते है तो भारत की हार पक्की मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, 5 बूढ़े खिलाड़ियों को मिला मौका, शुभमन बने उपकप्तान