Posted inक्रिकेट

क्या डूब जाएगी टीम इंडिया की नैया? कोच गंभीर के ये 3 फैसले एशिया कप 2025 में बनेंगे हार की वजह

Gambhirs-3-Calls-May-Cost-India-Asia-Cup-2025

Asia Cup 2025 : क्या टीम इंडिया एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में मुश्किलों की ओर बढ़ रही है? कोच गौतम गंभीर के हालिया फैसलों पर सवाल उठ रहे हैं, जो टूर्नामेंट में भारी पड़ सकते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि उनके तीन साहसिक फैसले निर्णायक दौर में भारी पड़ सकते हैं।

यूएई में शुरू होने वाले Asia Cup 2025 के साथ, भारत के संतुलन और रणनीति को लेकर चिंताएँ पहले से ही केंद्र में हैं। आइये जानते हैं कौन से हैं गंभीर के वो 3 बड़े फैसले……..

सबसे सफल टी20 खिलाड़ी को बाहर रखना

गौतम गंभीर का पहला सबसे  चौंकाने वाला फैसला टी-20 प्रारूप के सबसे सफल खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyar) को टीम से बाहर रखना है, अय्यर ने आईपीएल 2025 में 175 के ज़बरदस्त स्ट्राइक रेट से 600 से ज़्यादा रन बनाकर धूम मचा दी थी।

टी-20 क्रिकेट इतिहास में उनसे बेहतर प्रदर्शन सिर्फ़ क्रिस गेल (2011) और सूर्यकुमार यादव (2023) ही कर पाए हैं। उन्होंने कई टीमों को घरेलू और फ्रैंचाइज़ी खिताब भी दिलाए हैं, जिससे उनकी नेतृत्व क्षमता और निरंतरता का प्रमाण मिलता है।

यह भी पढ़ें-एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन खूंखार खिलाड़ियों को मिली जगह, तो ये दिग्गज बना कप्तान

विकेटकीपर के स्लॉट को लेकर असमंजस

संजू सैमसन और जितेश शर्मा, दोनों के शामिल होने से जवाबों से ज़्यादा सवाल खड़े हो गए हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। सैमसन, अपनी शानदार फॉर्म के बावजूद, दबाव में अक्सर संयम से काम नहीं लेते।

जबकि जितेश की युवा और अनुभवहीनता मुश्किल परिस्थितियों में उनकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करती है। पहली पसंद का विकेटकीपर न होने के कारण, प्लेइंग इलेवन में मध्यक्रम में अस्थिरता की स्थिति पैदा हो सकती है।

गेंदबाजी आक्रमण में संतुलन की कमी

टी20 में भारत की ऐतिहासिक रूप से मज़बूती रही गेंदबाजी अब कमज़ोर नज़र आ रही है। जसप्रीत बुमराह की वापसी से टीम को काफ़ी बढ़ावा मिला है, लेकिन बार-बार चोट लगने के कारण उनकी फिटनेस चिंता का विषय बनी हुई है।

युवा हर्षित राणा ने उम्मीदें तो जताई हैं, लेकिन उनमें निरंतरता की कमी है, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा और वाशिंगटन सुंदर जैसे अनुभवी गेंदबाज़ों को स्टैंडबाय पर भेज दिया गया है। लंबे समय के बाद कुलदीप यादव की वापसी से अनिश्चितता और बढ़ गई है।

Asia Cup 2025 में क्या डूबेगी टीम इंडिया की नैया?

जैसे-जैसे गौतम गंभीर की भारतीय टीम Asia Cup 2025 के लिए तैयार हो रही है, बड़ा सवाल यह है कि क्या गौतम गंभीर के ये साहसिक फैसले कारगर साबित होंगे या फिर इनका उल्टा असर होगा और टीम को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी?

यह भी पढ़ें-IPL में बढ़ी श्रेयस अय्यर की डिमांड, तीन अलग – अलग फ्रेंचाइजियों ने किया ट्रेड के लिए अप्रोच

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version