भारतीय बल्लेबाज़ शुभमन गिल आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए शानदार लय में दिखाई दिए थे। गिल इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाकर बनाने वाले बल्लेबाज़ बने थे। वहीं उबरते हुए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की अक्सर दिग्गज सचिन तेंदुलकर तथा स्टार क्रिकेटर विराट कोहली से तुलना की जाती है। लेकिन, अब इस पर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर, विश्व विजेता भारतीय टीम के पूर्व कोच और गुजरात टाइटंस के मेंटोर गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं और गिल को ज्यादा चने के झाड़ पर चढ़ाना भी उन्हें ठीक नहीं लगा है।
गैरी कर्स्टन ने दिया ये बड़ा बयान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किसी जमाने में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के कोच रहे गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) ने कहा कि शुभमन गिल की अभी सचिन तेंदलुकर और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों से तुलना करना जल्दबाजी होगा। वहीं इसके साथ गैरी का ऐसा भी मानना है कि अभी गिल की इस समय इन दिग्गजों से साथ तुलना नहीं की जानी चाहिए।
गैरी कर्स्टन ने आगे कहा कि शुभमन गिल अभी अपने क्रिकेट करियर के शुरुआती दौर में हैं। हालांकि उनमें दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ बनने का संकल्प भी है। शुभमन की इस समय सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से उनके क्रिकेट करियर की शुरुआत में तुलना करना अनुचित होगा। गिल एक युवा प्लेयर हैं और उनके पास बेहतरीन स्किल भी है।
गैरी ने गिल की तारीफ की
गौरतलब है कि इस दौरान गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) ने शुभमन गिल की बेहद तारीफ भी की है। उन्होंने कहा कि वह एक युवा भारतीय खिलाड़ी है जिसके पास अविश्वसनीय कौशल तथा दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक बनने का दृढ़ संकल्प भी है। आपको बताते चलें कि शुभमन गिल तीनों ही फॉर्मेट में इस समय शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आईपीएल 2023 के बाद शुभमन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलेंगे। वहीं गिल अभी तक तीनों आईसीसी फॉर्मेट में शतक भी जड़ चुके हैं और उनके नाम ओडीआई में एक दोहरा शतक भी दर्ज हैं। गिल ने कम उम्र में ही बहुत प्रतिभा हासिल कर ली है।
इसे भी पढ़ें:-
2432 रन बनाने वाले ख़ूँख़ार बल्लेबाज़ से मिले धोनी, IPL 2024 में अम्बाती रायडू को करेगा रिप्लेस