Posted inक्रिकेट

महंगाई की मार के बीच गैस सिलेंडर कीमतों में आग, 50 रुपये बढ़ी कीमत

गैस सिलेंडर

एक तरफ पेट्रोल और डीजल की रोज बढ़ती कीमतों से लोग परेशान हैं, तो दूसरी तरफ एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम भी आसमान छू रहे हैं। केंद्र सरकार के नये आदेश के मुताबिक रसोई गैस सिलेंडर सोमवार से 50 रुपये महंगा मिलेगा। राजधानी दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमतत अब 769 रुपये होगी।

नई कीमतें सोमवार से होगी से लागू।

केंद्र सरकार सरकार की ओर से लगातार जनता को झटके दिये जा रहे हैं। जनता पेट्रोल और डीजलस की रोज बढ़कर आसमान छुती कीमतों से परेशान हैं। तो दूसरी तरफ सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर के दामों में भी इजाफा करेना का ऐलान किया है जो आज सोमवार से ही लागू होगी।

अब से रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा मिलेगा। राजधानी दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ा दी गई है, अब से दिल्ली में एक सिलेंडर की कीमत 769 रुपये हो जाएगी। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार ये नई कीमतें सोमवार को दिन 12 बजे से लागू हो जाएंगी।

इस महीने में यह दूसरी बढ़ी गैस सिलेंडर की कीमत

गैरतलब है कि फरवरी में ये दूसरी बार है जब एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले दिल्ली में गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंजर की कीमत को 694 रुपये से बढ़ाकर 719 रुपये किया गया था। इसके अलावा दिसंबर 2020 में भी दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा हुआ था। केंद्र सरकार ने एक बार फिर से 50 रुपये का दाम बढ़ा कर दिल्ली के लोगों पर बम फोट दिया है।

क्यों बढ़ रही है लगातार किमत

 

बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार ओर से तर्क दिया गया है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल और प्राकृतिक गैस के बढ़ते दामों के कारण भारत में भी इसकी कीमत में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। दूसरी तरफ विपक्ष का सरकार पर आरोप है। कि पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस पर भारी केंद्रीय और राज्य के करों की वजह से दाम इतने ऊंचे स्तर पर बने हुए हैं।

आपको बता दें कि, अंतररष्ट्रीय बेंचमार्क दर और विदेशी मुद्रा के एक्सचेंज रेट के हिसाब से, और साथ में केंद्रीय और राज्य के करों की वजह से देशभर में एलपीजी सिलेंडर के दाम तय होते हैं।

Exit mobile version