Posted inक्रिकेट

 गैंस सिलेंडर उठाने वाले के बेटे ने सेलेक्शन के लिए दिन-रात बहाया पसीना, लेकिन अगरकर ने किसी भी फॉर्मेट में नहीं दिया मौका 

Gas-Cylinder-Sellers-Son-Scored-Runs-At-An-Average-Of-50-But-Did-Not-Get-A-Chance-In-Team-India

Team India : बीसीसीआई  पर कई बार टीम इंडिया की टीम में प्रतिभावान खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह न देने के आरोप लगते रहे है। एक खिलाड़ी को लेकर बीसीसीआई एक बार फिर सवालों के घेरे में घिरी हुई है। इस बार जिस खिलाड़ी को बीसीसीआई ने मौका नही दिया है,वह खिलाड़ी एक गैस सिलेंडर बेचने वाले का बेटा है। गैस सिलेंडर बेचने वाले के बेटे ने अपनी प्रतिभा के दम पर टीम इंडिया (Team India) के टी20 टीम में तो जगह हासिल कर ही लिया है लेकिन वनडे और टेस्ट में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी टीम इंडिया में जगह नही मिली है। आइए जानते है उस खिलाड़ी के बारें मे जिसके प्रतिभा को बीसीसीआई द्वारा नजरंदाज कर दिया गया है।

बेहतरीन प्रदर्शन फिर टीम में जगह नही

Rinku Singh

टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की बात हम कर रहे है,वह टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) है। जिन्होंने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज से टीम इंडिया के लिए टी20 डेब्यू किया। रिंकू सिंह बहुत ही साधारण परिवार से आते है,रिंकू सिंह के पिता गैस सिलेंडर बेचने का काम करते है। रिंकू सिंह को आईपीएल 2023 में चमत्कारिक प्रदर्शन के बाद लोकप्रियता हासिल हुई और बाद में टीम इंडिया के टी20 टीम में एंट्री हो गई। सभी रिंकू सिंह को टी20 प्लेयर के रूप में जानते है लेकिन रिंकू सिंह का प्रदर्शन वनडे क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट में टी20 से भी शानदार है। उसके बाद भी बीसीसीआई और टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने रिंकू सिंह के प्रतिभा को नकार दिया है।

यह भी पढ़े,,वायकॉम 18 ने अगले 5 साल के BCCI के मीडिया अधिकार खरीदे, जानिए कितनी मोटी कीमत चुकाकर किया हासिल 

वनडे और टेस्ट में भी रिंकू सिंह के आँकड़े बेहतर

Rinku Singh

रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अभी तक टीम इंडिया (Team India) के लिए केवल 2 टी20 मुकाबलें ही खेले है,पहले मैच में उनकी बल्लेबाजी ही नही आई और दूसरे मैच में उन्होंने शानदार 38 रन बनाए। जिसके लिए उन्हे मैन ऑफ द मैच भी मिला था। रिंकू सिंह का प्रथम श्रेणी में भी शानदार प्रदर्शन रहा है। रिंकू सिंह ने प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 42 मैचों की 63 पारियों 3007 रन बनाए है,इस दौरान रिंकू सिंह की औसत 57.82 की रही है। वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में इन्होंने 55 मैचों की 50 पारियों में इन्होंने 1844 रन बनाए है, इस दौरान इनकी औसत 49.83 की रही है। इसके बावजूद रिंकू सिंह को अभी तक टीम इंडिया के लिए एक भी वनडे अथवा एक भी टेस्ट खेलने का मौका नही मिला है।

यह भी पढ़े,,पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने किया टीम इंडिया की प्लेइंग-XI का ऐलान, संजू सैमसन को मिला बड़ा मौका!

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version