Posted inक्रिकेट

मुकेश अंबानी को पछाड़ एक बार फिर से एशिया के सबसे अमीर शख्स बने गौतम अडानी, नेटवर्थ जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Gautam-Adani-Becomes-Asias-Richest-Person-Leaving-Mukesh-Ambani-Behind

Gautam Adani: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का नाम भारत के टॉप बिजनेसमैन की लिस्ट में आता है। लेकिन हाल ही में अडानी ग्रुप (Adani Group) के मालिक गौतम अडानी (Gautam Adani) ने देश के दिग्गज कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर भारत और एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक,विश्व की अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते हुए 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Gautam Adani बनें एशिया के सबसे अमीर शख्स

Gautam Adani

अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिपोर्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक बार फिर भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) देश के साथ-साथ एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को काफी पीछे छोड़ दिया है। पिछले 24 घंटों में उनकी दौलत 7.6 अरब डॉलर बढ़ गई है। जबकि, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में गौतम अडानी ने बड़ी छलांग हुए 12वां स्थान प्राप्त कर लिया है। वहीं मुकेश अंबानी 12वें पायदान से 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी की संपत्ति 97 अरब डॉलर है।

इतनी हुई गौतम अडानी की नेट वर्थ?

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेट वर्थ में पिछले 24 घंटे में जबरदस्त इजाफा हुआ है और यह 7.6 बिलियन डॉलर बढ़कर 97.6 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है। गौतम अडानी गुरुवार को विश्व के अमीरों की लिस्ट में 14वें स्थान पर थे। इसके बाद अडानी ग्रुप की शेयरों में जबरदस्त तेजी की बदौलत वह मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते हुए शुक्रवार को 12वें स्थान पर पहुंच गए है और इसके साथ ही वह एशिया और भारत के सबसे अमीर शख्स भी बन गए हैं।

गौतम अडानी की संपत्ति में बढ़ने के पीछे ये है कारण?

हिंडनबर्ग मामले में अडानी ग्रुप (Adani Group) को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से ही कंपनी के स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। अडानी ग्रुप के शेयरों में छाई दो दिन की तेजी शुक्रवार को भी बरकरार है। अडानी पोर्ट (Adani Port), ACC Cement आदि जैसी कंपनियों के शेयर में आज भी तेजी देखी जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने अडानी-हिंडनबर्ग मामले (Adani-Hidenburg Case) मामले पर फैसला सुनाते हुए सेबी की जांच को ठीक ठहराया था। इसके साथ ही देश की उच्चतम न्यायालय ने सेबी को 24 में बचे दो मामले की जांच के लिए 3 महीने का और वक्त दिया है। वहीं 22 मामले की जांच पहले ही पूरी हो चुकी है। सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत के बाद से ही अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी का दौर जारी है। जिसका सीधा असर गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेट वर्थ पर दिख रहा है।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने फिर जीता करोड़ों भारतवासियों का दिल, आखिरी मैच खेलने वाले डीन एल्गर को दिया खास तोहफा, इस खूबसूरत पल का VIDEO हुआ वायरल

ICC Test Rankings: अफ्रीका को रौंदने के बावजूद टीम इंडिया को तगड़ा नुकसान, भारत की सबसे बड़ी दुश्मन टीम बनी नंबर-1

Exit mobile version