Gautam Gambhir Came Out In Support Of Babar Azam Appealed Indian Crowd To Not Misbehave

Babar Azam: भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरती हैं, तो लोगों को एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलता है। ऐसा ही एक मैच बीते दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया (Team India) ने इस मुकाबले को 7 विकेटों से अपने नाम कर लिया। इस मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शक भारी संख्या में मौजूद रहे और भारत को सपोर्ट किया। हालांकि मैच में एक वाकया ऐसा भी हुआ जहां उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को चिढ़ाया और हूटिंग की। इस पूरे प्रकरण पर गौतम गंभीर ने बाबर का खुलकर समर्थन किया।

गौतम गंभीर ने किया बाबर आजम का समर्थन

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

बीते दिन भारत बनाम पाकिस्तान मैच में भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे और टीम इंडिया (Team India) का समर्थन कर रहे थे। हालांकि इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खिलाफ नारेबाजी व हूटिंग भी की। दरअसल पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) जब टॉस करने पहुंचे, तब वहां मौजूद दर्शकों ने न केवल उन्हें चिढ़ाया व उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया। इसपर कमेंटरी कर रहे पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बाबर (Babar Azam) के समर्थन में एक बात कही। उन्होंने कहा,

“अपनी टीम को सपोर्ट करिए लेकिन विरोधी टीम के टीम दुर्व्यवहार मत करिए। आपको याद रखना होगा कि वह हमारे मेहमान है और उनके साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं। वह सभी यहां वर्ल्ड कप 2023 खेलने आए हैं।”

यह भी पढ़ें: रन आउट होने के बाद गुरबाज ने खोया आपा, पहले चीखे-चिल्लाए, फिर बाउंड्री पर दे मारा बल्ला, VIDEO हुआ वायरल

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लगे थे जय श्री राम के नारे

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में आमने-सामने थी। टीम इंडिया (Team India) ने बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान को मात देकर दो अंक हासिल किए। इस मैच में भारतीय दर्शक भारी तादाद में पहुंचे हुए थे। नीली जर्सी पहने तमाम लोग अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट कर रहे थे। हालांकि इस दौरान स्टेडियम में जय श्री राम जैसे नारे भी लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसको लेकर काफी लोगों ने सवाल उठाए।

 

पाकिस्तान के खिलाफ की भारत प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ नहीं मिलेगी जगह