Gautam Gambhir: जब से इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ है, कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो लगातार चर्चा में छाए हुए हैं, क्योंकि कुछ खिलाड़ी को तो उम्मीद के मुताबिक टीम में मौका मिला, पर एक नाम ऐसा भी है जिन्हें मौका नहीं देकर बीसीसीआई ने एक नई चर्चा शुरू कर दी है, क्योंकि इनका इंग्लैंड दौरे पर जाना पूरी तरह तय था लेकिन बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी के साथ-साथ फैंस को भी जोरदार झटका दिया है.
काबिलियत के बावजूद Gautam Gambhir ने किया नजरअंदाज
हम यहां टीम इंडिया के जिस धुरंधर खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं श्रेयस अय्यर हैं जिनका इंग्लैंड दौरे पर खेलना पूरी तरह से तय नजर आ रहा था. श्रेयस अय्यर का नाम ऐसा था जिनके इंग्लैंड दौरे पर शामिल होने की पूरी संभावना दिख रही थी, लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस खिलाड़ी को बाहर करते हुए हर किसी को चौंका दिया.
श्रेयस अय्यर इस साल रणजी टूर्नामेंट में बेहद दमदार खेल दिखाते नजर आए, जिन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए पांच मैचो में 68.57 के औसत से 480 रन बनाने का काम किया. इसके अलावा इस खिलाड़ी ने चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल में भी दमदार खेल दिखाया है, फिर भी मैनेजमेंट ने एक बार भी इस खिलाड़ी को शामिल करने के बारे में नहीं सोचा.
इस कारण मैनेजमेंट ने नहीं दिया मौका
श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल नहीं करने को लेकर जब अजीत अगरकर से पूछा गया तो उन्होंने यह साफ कह दिया की वो टेस्ट में जगह पाने के हकदार नहीं है. भले ही उनका घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन अच्छा रहा है. मैनेजमेंट ने ये तर्क दिया है कि लाल गेंद के क्रिकेट में अक्सर डिफेंसिव बल्लेबाजी करनी पड़ती है. यही वजह है कि श्रेयस अय्यर को मैनेजमेंट ने बाहर का रास्ता दिखाया है.
इस होनहार खिलाड़ी को फिर इंग्लैंड दौरे पर नहीं मिली जगह
भले इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने श्रेयस अय्यर के नाम पर एक बार भी विचार नहीं किया हो लेकिन बार-बार श्रेयस अय्यर का परफॉर्मेंस यह चीख-चीख कर कह रहा है कि वह इंग्लैंड दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार थे. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा के कुछ ही घंटे बाद जब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स खेलने उतरी तो टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में 34 गेंद में 53 रन की तूफानी पारी खेली,
जिन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए. इससे उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है कि इंग्लैंड दौरे पर वह शामिल होने के लिए पूरी तरह से फिट और तैयार थे.
Read Also: अजीत अगरकर से हो गई बड़ी गलती, IPL 2025 के 6 फ्लॉप खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे के लिए किया सेलेक्ट