Gautam Gambhir Got Angry Seeing Virat Kohli Joking With Pakistan Players

virat kohli: भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को एशिया कप 2023 का धमाकेदार मुकाबला खेला गया। हालांकि यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। यानि इसका कोई भी परिणाम नहीं निकल सका। बता दें कि पहले बल्लेबाजी कर टीम इंडिया ने 48.5 ओवर में 266 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पाकिस्तान की पारी में बारिश के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। अंपायर और मैच रेफ्री ने इस मुकाबले को रद्द घोषित कर दिया। इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से जबरदस्त भाईचारा देखने को मिला। इसको लेकर कमेंटरी कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारतीय खिलाड़ियों को जमकर खरी खोटी सुनाई।

भारत-पाकिस्तान मैच का नहीं निकला कोई परिणाम

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

श्रीलंका के पल्लकिल में बीते दिन भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के ग्रुप ए के दूसरे मुकाबला में आमने-सामने थी। इस मैच में टॉस जीता था टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए भारत ने खराब शुरुआत के बावजूद 48.5 ओवर में 266 रन बनाए। ईशान किशन ने 82 तो वहीं हार्दिक पांड्या ने 87 रनों की पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान की पारी के वक्त जबरदस्त बारिश हो गई। निर्धारित समय तक बरसात के न रुकने के चलते अंपायरों ने इस मुकाबले को रद्द कर दिया। दोनों टीमों ने आपस में एक-एक अंक बांट लिए।

यह भी पढ़ें: नेपाल के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, इस बड़ी वजह से मैच हुआ रद्द!

गौतम गंभीर को भारत-पाकिस्तान भाईचारे से हुआ ऐतराज

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

भारत-पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट जगत में दो सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी टीमों में से एक हैं। अमूमन ये दोनों जब भी एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरते हैं, तब खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त तनातनी देखने को मिलती है। इतिहास में इन दोनों टीमों के खिलाड़ियों के झगड़े काफी प्रसिद्ध रहे हैं। हालांकि पिछले दिनों इससे इतर, दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कमाल का भाईचारा देखने को मिला।

दोनों देशों के प्लेयर्स मैच से पूर्व अभ्यास के दौरान एक दूसरे से मिले व बातचीत भी की। वहीं मैच के बाद भी दोनों काफी मिलनसार दिखाई दिए। इस पूरे वाकये पर कमेंटरी कर रहे पूर्व टीम इंडिया के खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बेहद नाराज दिखे। इसपर बात करते हुए गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा,

”जब आप अपनी नेशनल टीम के लिए मैदान पर खेलते हो, तो आपको बाउंड्री लाइन के बाहर दोस्ती छोड़ देनी चाहिए। गेम फेस होना जरूरी है। दोस्ती बाहर रहनी चाहिए। दोनों तरफ के खिलाड़ियों की आंखों में आक्रामकता होनी चाहिए। आप छह सात घंटे के क्रिकेट के बाद जितनी दोस्ती निभाना चाहो कर सकते हो। वो घंटे बहुत महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि आप सिर्फ अपना प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे, आप एक अरब से अधिक आबादी वाले देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।”

”आज-कल विरोधी टीम के खिलाड़ी मैदान पर एक दूसरे से मस्ती मजाक करतेहुए नजर आते हैं। आप कुछ
साल पहले ये सब नहीं देखते थे। आप फ्रेंडली मैच ही खेल रहे हो।”

82 रन की पारी खेलने के बावजूद नेपाल के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से बाहर होंगे ईशान किशन, रोहित का दुश्मन करेगा रिप्लेस