Team India : इंग्लैंड सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब सीधे एशिया कप 2025 में नजर आएगी। हाल ही में एशियन क्रिकेट परिषद ने टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया है। 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच यह टूर्नामेंट खेला जाएगा, जिसमें कुल 8 देश शामिल होंगे। इस बीच टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड को लेकर खबरे सामने आ रही है, रिपोर्ट्स के अनुसार एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में चार सालों के बाद धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी की वापसी हो सकती है। प्रशंसकों का यह कहना है कि अगर धाकड़ खिलाड़ी की वापसी होती है तो वह रवींद्र जडेजा की कमी पूरी कर सकते है।
टीम इंडिया में होगी चार साल बाद वापसी
टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुनाल पांड्या की एशिया कप 2025 में चार सालों के बाद भारतीय टीम के भीतर वापसी हो सकती है, इस तरह की खबरें सामने आ रही है। ऐसा माना जा रहा है की अगस्त के तीसरे सप्ताह में भारतीय टीम के चयनकर्ता एशिया कप 2025 के लिए सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम का ऐलान कर सकते है। आपको जानकारी के लिए बता दें जुलाई 2021 में श्रीलंका दौरे ओर इन्होंने अंतिम बार टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया था, उसके बाद से यह स्क्वाड से बाहर चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: इस नौसिखिये खिलाड़ी से घबराकर राजस्थान रॉयल्स छोड़ रहे हैं संजू सैमसन, IPL 2025 में मचाया था धमाल
IPL 2025 में किया था शानदार प्रदर्शन
स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुनाल पांड्या ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था, अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का प्रतिनिधित्व करते हुए कमाल की गेंदबाजी की और टीम को खिताब जिताने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं एक मैच में 73 रनों की नाबाद पारी खेलकर बल्ले से भी शानदार योगदान दिया था और उस मुकाबले में टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
आईपीएल प्रदर्शन को देखने के बाद ही इनके टीम इंडिया (Team India) में वापसी की संभावना बन रही है। इन्होंने बीते संस्करण 15 मैचों की 15 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 17 विकेट हासिल किए, इस दौरान 45 रन देकर 4 विकेट हासिल करना इनका सबसे बेस्ट प्रदर्शन रहा। जबकि फाइनल मैच में 17 रन देकर 2 विकेट हासिल करना इनका सबसे यादगार स्पेल रहा।
ऐसा रहा है टी20 करियर
धाकड़ बल्लेबाज के टी20 करियर की बात करें तो इन्होंने 19 टी20ई मैचों में टीम इंडिया (Team India) का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान 19 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 15 विकेट हासिल किया है, 36 रन देकर 4 विकेट हासिल करना इनका सबसे बेस्ट प्रदर्शन रहा है। जबकि 10 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 124 रन बनाएं है। फैंस का यह कहना है की अगर दोबारा इन्हे टीम इंडिया में जगह मिलती है तो ये अपने आँकड़े और बेहतर कर सकते है
टीम इंडिया (Team India) से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें