Team India: भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने जा रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की टीम इंडिया (Team India) से हेड कोच पद पर छुट्टी हो सकती है और उनकी जगह अब 134 टेस्ट मैच खेलने वाला खिलाड़ी नया कोच बनने जा रहा है। तो आइए जानते है क्या है पूरा मामला…..
गौतम गंभीर की Team India से छुट्टी
दरअसल टी 20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया था। जिसके बाद भारतीय जनता के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को भारतीय टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया गया था।
गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम ने कई अच्छे रिकॉर्ड्स अपने नाम किए तो वही कुछ शर्मनाक रिकॉर्ड भी बने। ऐसे में अब खबरें आ रही है कि गौतम गंभीर की टेस्ट टीम से छुट्टी हो सकती है। और उनकी जगह किसी अन्य दिग्गज को टीम की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले केएल राहुल और सिराज की चमकी किस्मत, कोच गंभीर ने टीम में किया शामिल
134 टेस्ट खेलना वाला खिलाड़ी बने नया कैच
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारतीय टीम (Team India) के पूर्व दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण गंभीर की जगह भारतीय टीम की टेस्ट टीम के हेड कोच बन सकते है। लक्ष्मण ने भारत के लिए कुल 134 टेस्ट मैच खेले हैं और लंबे समय से भारतीय क्रिकेट से जुड़े हुए हैं।
फिलहाल वे नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख हैं और युवा खिलाड़ियों को तैयार करने का काम कर रहे हैं। जब भी टीम इंडिया में कोचिंग को लेकर चर्चा होती है, लक्ष्मण का नाम सामने आ जाता है। यही कारण है कि अफवाहों में उनका नाम बार-बार उछाला जा रहा है।
🚨 ANNOUNCEMENT 🚨
VVS Laxman can Replaced Gautam Gambhir as a Test cricket head coach. pic.twitter.com/Da90XwtTCY
— indianTeamCric (@Teamindiacrick) September 6, 2025
अंतरिम कोच के तौर पर रहे टीम इंडिया का हिस्सा
गौरतलब है कि लक्ष्मण अंतरिम कोच के तौर पर भी कई बार भारतीय टीम (Team India) का हिस्सा रहे हैं, खासकर जब मुख्य कोच उपलब्ध नहीं रहे। उनकी समझदारी, शांत स्वभाव और बल्लेबाजी का अनुभव उन्हें कोचिंग के लिए स्वाभाविक विकल्प बनाता है। लेकिन मौजूदा हालात में उन्हें हेड कोच बनाने की कोई आधिकारिक योजना नहीं है।
यह भी पढ़ें: क्रिकेटर हैं लेकिन सैलरी में जमीन-आसमान का फर्क, जानिए भारत और पाकिस्तान खिलाड़ियों की कमाई