Gautam Gambhir: भारतीय टीम ने हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच रहते टीम इंडिया का ये पहला आईसीसी खिताब है। मगर इससी बीच सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक गंभीर टीम इंडिया का साथ छोड़ एक बार फिर मेंटॉर की भूमिका में नजर आने वाले हैं। आपको बता दें, गंभीर हेड कोच रहते हुए ही मेंटॉर शिप करने जा रहे हैं और कुछ खास क्रिकेटरों को ट्रेनिंग देंगे।
मेंटॉर की भूमिक में नजर आएंगे Gautam Gambhir
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक बार फिर मेंटर की भूमिका में नजर आने वाले हैं। आपको बात दें, भारतीय टीम के कोच बनने के पहले गंभीर आईपीएल में मेंटॉर रहे और एक बार फिर गंभीर इस भूमिका में नजर आने वाले हैं।
दरअसल बात ये है कि 22 मार्च से आईपीएल 2025 का आगाज होने जा रहा है। ऐसे में भारतीय टीम अगले दो महीने के लिए क्रिकेट एक्शन से दूर रहेगी क्योंकि सभी खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त रहेंगे। इस दौरान वे अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। साथ ही इसी बीच वे कुछ युवा क्रिकेटरों को मेंटॉर करेंगे।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 शुरू होने से पहले KKR ने बदला अपना फैसला, अजिंक्य रहाणे को हटा वेंकटेश अय्यर को बनाया कप्तान
समर कैंप के लिए बनाए गए मेंटॉर
आपको बता दें, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को छत्तीसगढ़ क्रिकेट फेस्ट ने अगले महीने होने वाले समर कैंप के लिए अपना मेंटॉर बनाया है। छत्तीसगढ़ क्रिकेट फेस्ट ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इसकी घोषणा की है। ये समर कैंप अप्रैल और मई के महीने में आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए इस संस्था ने भारतीय टीम के हेड कोच गंभीर को अपने साथ जोड़ा है, ताकि वो फ्यूचर के क्रिकेटर्स को सही कोचिंग और जरूरी टिप्स दे सकें। इस समर कैंप में अंडर-16 कैटेगरी के कुल 90 भावी क्रिकेटर्स हिस्सा ले सकेंगे, जिनका सिलेक्शन 22 और 23 मार्च को ट्रायल के जरिए होगा। ये समर कैंप छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद हेड कोच गंभीर का अब अगला लक्ष्य इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतना है। आपको बता दें, ये सीरीज जून-जुलाई में आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W.. इंटरनेशनल क्रिकेट की RCB बनी ये महिला टीम, महज 35 रन पर ढेर