Posted inक्रिकेट

गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी का करियर किया खत्म, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी नहीं दिया मौका

Gautam-Gambhir-Ne-Is-Khiladi-Ka-Career-Kiya-Khatm-South-Africa-Ke-Khilaaf-Nahi-Diya-Mauka

South Africa: भारतीय क्रिकेट में चयन को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। जिसमें एक अनुभवी खिलाड़ी को जगह नहीं दी गई है। चयनकर्ताओं के इस फैसले से क्रिकेट जगत में हलचल तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि इस खिलाड़ी को टीम से बाहर करने के पीछे हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर का हाथ है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…..

गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी का करियर किया खत्म

Mohammed Shami

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी है। आपको बता दें, दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए जिस भारतीय टीम की घोषणा की गई है, उसमें मोहम्मद शमी को शामिल नहीं किया गया है। शमी इन दिनों रणजी ट्रॉफी में बंगाल की ओर से खेलते नजर आ रहे है। जिसमें उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।

रणजी ट्रॉफी में खेले गए पिछले 3 मुकाबलों में उन्होंने 15 विकेट लिए है, हालांकि इसके बावजूद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हें नजअंदाज किया गया है। ऐसे में क्रिकेट गलियारों में चर्चा है कि हेड कोच गौतम गंभीर उनका करियर खत्म करने की कोशिश कर रहे है।

यह भी पढ़ें:साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की प्लेइंग XI आई सामने, गिल (कप्तान), पंत (उपकप्तान), यशस्वी, केएल, साई…….

लगातार तीसरी बार हुए नजरअंदाज

आपको बता दें, मोहम्मद शमी को लगातार तीसरी बार टेस्ट टीम से नजरअंदाज किया गया है। इससे पहले उन्हें इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में फिटनेस के कारण नहीं चुना गया था। हालांकि इस बार वह फिट भी है और जबरदस्त फॉर्म में भी है। लेकिन इसके बावजूद उन्हें दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ दरकिनार कर दिया गया है।

शमी ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर अपनी फिटनेस का सबूत दिया है। लेकिन इसके बावजूद उन्हें टेस्ट टीम से नजरअंदाज कर दिया गया। इसके अलावा उन्हें भारत ए की में भी शामिल नहीं किया गया है।

South Africa के खिलाफ भारत का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, और आकाशदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: ब्रिसबेन टी20 मैच के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, 15 में से 7 शाकाहारी खिलाड़ियों को मिला मौका

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version