Gautam Gambhir : भारत ने बीते दिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली। उनका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। उससे पूर्व भारतीय टीम के चयन को लेकर अटकलें शुरु हो गई है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में कुछ खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन ने टीम मैनेजमेंट का सिरदर्द बढ़ा दिया।
केएल राहुल और केएस भरत दो ऐसे बल्लेबाज रहे जो टीम के लिए योगदान देने में बुरी तरह असफल रहे थे। हालांकि इसी बीच चर्चाएं ये हो रही हैं कि टीम इंडिया WTC के फाइनल में केएस भरत की जगह केएल राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में प्लेइंग इलेवन में जगह देनी चाहिए। इसी पर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
“केएल को बल्लेबाज के तौर पर खिलाएं”
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज कुछ बल्लेबाजों के लिए बुर सपने जैसा रहा। केएल राहुल और केएस भरत उनमें से एक रहे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में चर्चाएं ऐसी भी हो रहीं हैं कि केएल राहुल को केएस भरत जिनका ऑस्ट्रेलियाई दौरा अच्छा नहीं रहा था उनके जगह पर मौका दिया जाना चाहिए। इन दोनों को WTC में मौका देने पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी बात रखी है। स्पोर्ट्स तक से बातचीत के दौरान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा,
“चार मैचों में हम इस नतीजे पर पहुंचे कि केएस भरत की बल्लेबाजी और कीपिंग उम्मीद के मुताबिक नहीं है। उन चार मैचों में हमारे शीर्ष क्रम के बल्लेबाज भी रन बनाने में असफल रहे, हमें इसे भी ध्यान में रखना चाहिए।आपको हमेशा एक विशेष विकेटकीपर के साथ जाना चाहिए।
इंग्लैंड की विकेटकीपिंग मुश्किल है, जहां आप पार्ट-टाइम विकेटकीपर के साथ नहीं जा सकते। यदि आप डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए केएल राहुल को चुनना चाहते हैं, तो उन्हें विशुद्ध रूप से एक बल्लेबाज के रूप में खिलाएं।”
“चार मैचों के आधार पर नहीं आंकना चाहिए”
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी श्रंखला के बाद केएस भरत जो टीम के लिए बेहतर योगदान देने में असफल रहे थे की जमकर आलोचना हुई थी। पूर्व क्रिकेटरों ने केएस भरत की बल्लेबाजी के साथ-साथ उनकी विकेटकीपिंग की क्षमता पर भी सवालिया निशान लगाया था। दरअसल भरत ने विकेट के पीछे कुछ अहम कैच छोड़े थे जिसके बाद लोगों ने उन्हें जमकर बुरा भला कहा था। इसपर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उनके बचाव में उतर गए हैं। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन पूर्व क्रिकेटरों पर निशाना साधते हुए कहा,
“जो पूर्व खिलाड़ी भरत पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें अपना रिकॉर्ड खुद चेक करना चाहिए। प्रदर्शन न कर पाने के बावजूद उन्हें जितने मौके मिले हैं। टेस्ट क्रिकेट में आपको हमेशा विशेषज्ञ विकेटकीपर को टीम में रखना चाहिए। एक विकेटकीपर कैच छोड़ सकता है लेकिन वह कुछ शानदार कैच भी ले सकता है। पूर्व क्रिकेटरों को टेस्ट क्रिकेट में कीपिंग के महत्व को जानना चाहिए।”
“एक ड्रॉप कैच टेस्ट मैच को बदल सकता है। अगर कोई कीपर कैच छोड़ देता है तो आप जानते हैं कि वह एक नियमित कीपर है, लेकिन अगर पार्ट-टाइम कीपर कैच छोड़ देता है, तो आप पूरे पांच दिन अपना सिर खुजलाते रहेंगे कि ओह, हमें एक विशेषज्ञ विकेटकीपर को खिलाना चाहिए था।”
यह भी पढ़ें: BCCI ने लगातार किया नज़रअंदाज, तो संजू सैमसन ने उठाया बड़ा कदम, क्रिकेट को छोड़ गोल्फ में किया डेब्यू
आखिरी वनडे में उमरान मलिक का खेलना तय, शमी-सिराज में से इस गेंदबाज को करेंगे रिप्लेस