Posted inक्रिकेट

विराट और रोहित की कप्तानी को लेकर गंभीर ने दिया बड़ा बयान, जानिए किसे बताया बेहतर कप्तान

Ind Vs Sa

टी 20 विश्व कप के बाद विराट कोहली ने टी 20 की कप्तानी छोड़ दी थी. जिसके बाद बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को टी 20 का कप्तान बनाया था. बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी में टीम को कोई सफलता नहीं मिल रही थी. इसको देखते हुए विराट कोहली ने टी 20 विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. अब इसपर गौतम गंभीर ने विराट और रोहित की तुलना करते हुए अपनी राय दी है.

गंभीर ने कही ये बात

गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. गंभीर ने एक चैनल से बात करते हुए कहा, ‘अभी रोहित शर्मा ने टी-20 कप्तानी शुरू ही की है, इसलिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा. रोहित ने आईपीएल में 5 ट्रॉफी जीती हैं तो कुछ ना कुछ तो अच्छा किया ही है. गंभीर ने आगे कहा कि- आपको बतौर कप्तान टी20 क्रिकेट में कई बार एक कदम आगे रहना होता है. आप मैच को हाथ से जाने नहीं दे सकते हैं. रोहित कभी गेम को अपने हाथ से निकलने देते नहीं हैं. उनके खेल में एग्रेशन दिखता है.’

रोहित को बताया बेहतर कप्तान

गंभीर ने विराट कोहली की तुलना में रोहित ने ज्यादा कामयाबी हासिल की है. इसलिए गंभीर का मानना है कि रोहित थोड़े ज्यादा बेहतर कप्तान हो सकते हैं. रोहित की तारीफ करते हुए गंभीर ने आगे कहा, ‘जब आप इस स्तर पर क्रिकेट खेलते हैं तब असुरक्षा ज्यादा होती है. जितना आप उसकी चिंता करेंगे उतना ही और बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे. मुझे पूरा यकीन है कि रोहित शर्मा को जिस तरह इतनी ज्यादा बैकिंग मिली है वो भी युवा खिलाड़ियों को उतना ही बैक करेंगे.’

कप्तानी में हिट साबित हुए रोहित


आपको बता दें कि रोहित शर्मा को हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होने का बाद भारत की टी20 टीम की कप्तानी मिली थी. इसके बाद रोहित ने हालही में समाप्त हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में अपना जलवा दिखाया था. रोहित की कप्तानी में इस टीम ने 3 मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था.

Exit mobile version