Posted inक्रिकेट

गौतम गंभीर को अचानक याद आया अपना पुराना हथियार, चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले थमाया दुबई का टिकट

गौतम गंभीर को अचानक याद आया अपना पुराना हथियार, चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले थमाया दुबई का टिकट

Gautam Gambhir: टी20 वर्ल्ड के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय टीम का नया हेड कोच नियुक्त कर दिया गया था। गंभीर के हेड कोच बनने के बाद भारतीय टीम पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने  दुबई जा रही है। चैंपियंस ट्रॉफी में गंभीर के कंधों पर भारत की जीत की बड़ी जिम्मेदारी होगी। इस मेगा इवेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। लेकिन, उससे पहले खबरें आ रही है कि टीम इंडिया के स्क्वाड में खिलाड़ी की अचानक एंट्री हो सकती हैं। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी….

Gautam Gambhir को अचानक आए इस खिलाड़ी की याद

Mohammad Siraj

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इस बार वनडे फॉर्मेट में खेली जानी हैं। ऐसे में इस फॉर्मेट में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज मौजूदा समय में टीम के सबसे सफल गेंदबाज है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की तो अपनी अलग ही पहचान है। बीते कुछ समय से सिराज भी उसी मुकाम पर पहुंचने की राह पर निकल चुके थे लेकिन 2/3 महीने में उनके लिए कुछ ऐसा खराब दौर आया कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के 15 खिलाड़ियों में भी जगह नहीं मिली। हालांकि इन सब के बीच ऐसा माना जा है कि कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सिराज की टीम में एंट्री करा सकते है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के बाद KKR और DC ने किया अपने कप्तान का ऐलान, इन खिलाड़ियों की दी टीम की जिम्मेदारी

इस वजह से मिलेगा मौका

Mohammad Siraj

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की चैंपियंस ट्रॉफी में एंट्री के रास्ते इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद खुलते नजर आ रहे हैं। ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि उनकी जगह टीम में शामिल किए गए हर्षित राणा ने अबतक अपने प्रदर्शन से निराश ही किया है। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। जिसमें सिराज का नाम शामिल नहीं हैं। अब ऐसे में अगर टीम का कोई गेंदबाज चोटिल होता है तो उनकी जगह हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सिराज को मौका  सकता है।

वनडे में कुछ ऐसे हैं आंकड़े

Mohammad Siraj

वनडे फॉर्मेट में सिराज के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने इस फॉर्मेट में अबतक कुल 44 मुकाबलों खेले है। इस दौरान उन्होंने 71 विकेट हासिल किए हैं। साल 2022 से उन्होंने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को आउट किया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी 2 मैचों में उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था। इसके बावजूद गंभीर  हर्षित राणा को उनसे ऊपर तवज्जो दी गई है जिसके उनके फैंस काफी निराश है।

यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए यशस्वी जायसवाल का फूटा गुस्सा, टीम इंडिया को छोड़ अब इस टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version