Posted inक्रिकेट

भारत को 2 बार वर्ल्डकप जिताने वाले गौतम गंभीर थे काफी शरारती, साथियों के पैंट में चिपकाते थे च्युइंगम, खुद बताई अपने बचपन की कहानी

भारत को 2 बार वर्ल्डकप जिताने वाले गौतम गंभीर थे काफी शरारती, साथियों के पैंट में चिपकाते थे च्युइंगम, खुद बताई अपने बचपन की कहानी
भारत को 2 बार वर्ल्डकप जिताने वाले गौतम गंभीर थे काफी शरारती, साथियों के पैंट में चिपकाते थे च्युइंगम, खुद बताई अपने बचपन की कहानी

Gautam Gambhir : क्रिकेट जगत में काफी सारे ऐसे खिलाड़ी है जो अपने मज़किया और शरारती वर्ताव जे लिए जाने जाते है और उन्होंने फैन्स के दिल मे वैसे ही जगह बनाई है। जब भी मज़ाकिया खिलाड़ियों का नाम लिया जाता है तो युजवेंद्र चहल, क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो का नाम सामने आता है। हालांकि भारत के पूर्व बल्लेबाज़ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी अपने शरुआती दिनों में काफी ज्यादा शरारती किया करते रहते है। उन्होंने हाल ही में अपने बचपन के दिन की कहानी सुनाई है।

गौतम गंभीर ने अपने बचपन के दिन को किया याद

भारत को 2 बार वर्ल्डकप जिताने वाले गौतम गंभीर थे काफी शरारती, साथियों के पैंट में चिपकाते थे च्युइंगम, खुद बताई अपने बचपन की कहानी

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अभी हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान अपने बचपन के जीवन के चर्चा की है और उन्होंने बताया है कि वो अपने बचपन में कितने बदमाश और शरारती हुआ करते थे। उनसे न्यूज़ एंकर ने पूछा था कि वो शक्ल से काफी शरीफ नज़र आते है लेकिन उन्होंने गंभीर के शरारत के काफी किस्से सुने है इसी पर गंभीर ने खुलासा किया की वो बचपन मे काफी ज्यादा बदमाश थे। उन्होंने बताया कि वो हर प्रकार की बदमाशी किया करते थे जहां उन्होंने बचपन के पैंट में चुइंगम चिपकाई है वही उन्होंने गाड़ी और घर के भी काफी काँच तोड़े है।

ये भी पढ़ें:-  स्नेह राणा की एक गलती ने गुजरात को हरवा दिया जीता हुआ मैच, धड़कन रोक देने वाले मुकाबले में UP की जीत, RCB हुई WPL से बाहर

गौतम गंभीर ने भारत को जिताए है 2 विश्वकप

भारत को 2 बार वर्ल्डकप जिताने वाले गौतम गंभीर थे काफी शरारती, साथियों के पैंट में चिपकाते थे च्युइंगम, खुद बताई अपने बचपन की कहानी

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक चैंपियन ख़िलाड़ी है और उन्होंने भारत को काफी मुक्काबले जिताए है। इन सब से ऊपर उनका सबसे बड़ा योगदान रहा है भारत को 2 विश्वकप जिताना। उन्होंने भारत को 2007 का टी20 विश्वकप और 2011 का वनडे विश्वकप जिताया है। दोनो ही मुकाबलो में उन्होंने ही भारत कर तरफ से सर्वाधिक रन बनाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ 2007 के फाइनल में उन्होंने 75 रनो की पारी खेली थी वही 2011 के फाइनल में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मुश्किल वक़्त में 97 रनो की अहम पारी खेली थी जिसने भारत को कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।

 

इसे भी पढ़ें:- WTC 2023: न केएल राहुल न केएस भरत बल्कि ये खिलाड़ी करेगा WTC फाइनल में विकेटकीपिंग, अभ्यास करते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल 

Exit mobile version