Posted inक्रिकेट

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद गौतम गंभीर की होगी छुट्टी, एमएस धोनी बनेंगे टीम इंडिया के नए हेड कोच

Gautam-Gambhir-Will-Be-On-Leave-After-Border-Gavaskar-Trophy-Ms-Dhoni-Will-Become-The-New-Head-Coach-Of-Team-India

Team India: भारत के मौजूदा हेड कोच गौतम गेंभीर ने इसी साल जुलाई में पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ की जगह ली थी। द्रविड़ के कार्यकाल के आखिर में भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर 13 सालों का सूखा खत्म किया था। लेकिन वर्ल्ड चैंपियन टीम के हेड कोच बनने के बाद गंभीर के कार्यकाल के शुरुआत महीनों में ही कई बड़े उतार चढ़ाव देखने को मिले।  जिसके बाद बीसीसीआई ने गंभीर को तलब किया था। अब खबरे आ रही है की गंभीर छुट्टी हो सकती है। उनकी जगह एमएस धोनी को टीम इंडिया (Team India) के  हेड कोच बन सकते है।

BGT के बाद Gautam Gambhir की होगी छुट्टी!

Team India

दरअसल टीम इंडिया (Team India) आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है।  इस बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले बीसीसीआई ने भारत के हेड कोच गौतम गंभीर को तलब किया था।  मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक, अगर गंभीर ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहते हैं तो बीसीसीआई रेड बॉल के लिए कोचिंग की भूमिका में बदलाव लाने की योजना बना रहा है।

MS Dhoni बनेगे Team India के नए हेड कोच

Team India

कैप्टन कूल के नाम से मशहूर एमएस धोनी का नाम विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट कप्तानों में से एक माना जाता है। एक नेता के रूप में उनकी सफलता, विशेष रूप से सफेद गेंद वाले क्रिकेट में, खुद के लिए बोलती है, जबकि वह टेस्ट में भी उतने बुरे नहीं थे, उन्होंने सीमित ओवरों के प्रारूप में तीनों आईसीसी खिताब जीते और आईसीसी गदा भी उठाई। एक नेता के रूप में उनकी साख को देखते हुए, उनके फैंस का मानना है कि अगर धोनी इस साल आईपीएल से भी संन्यास ले लेते है तो भारत के मुख्य कोच पद के लिए वे सबसे अच्छे उम्मीदवार हो सकते हैं।

रह चुके है टीम इंडिया के मेंटर

Ms Dhoni

आपको बता दें, माही ऐक्टिव  क्रिकेटर रहते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया (Team India) की मेंटॉरशिप कर चुके हैं, लेकिन यह उनका पार्ट टाइम रोल था। मुख्य कोच का रोल एक फुल टाइम रोल है और अगर धोनी ऐसा करना चाहते हैं तो उन्हें टीम इंडिया को लगभग 10 महीने का समय देना होगा। धोनी आईपीएल के अलावा सुर्खियों से दूर रहते हैं और ज्यादातर अपना वक्त परिवार के साथ बिताते हैं।

रन बनाने में ही नहीं चैरिटी में भी आगे हैं संजू सैमसन, करते रहते हैं नेक काम, जानकर और ज्यादा करेंगे प्यार

Exit mobile version