Posted inक्रिकेट

टीम इंडिया को छोड़ पाकिस्तान का कोच बनेंगे गौतम गंभीर! बांग्लादेश सीरीज से पहले भारत को लगा बड़ा झटका

Gautam Gambhir Will Leave Team India And Become The Coach Of Pakistan.
Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: पाकिस्तान क्रिकेट के लिए हालिया समय अच्छा नहीं गुजरा है। उन्हें कुछ दिन पहले ही बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 0 – 2 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। इसी बीच अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को पाकिस्तान का मार्गदर्शक बनाए जाने की मांग उठाई जा रही है।

Gautam Gambhir बनेंगे पाकिस्तान के हेड कोच?

Gautam Gambhir

गौतम गंभीर को हाल ही में राहुल द्रविड़ का कार्यक्राल खत्म होने के बाद टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाया है। मगर अब पाकिस्तान में भी उनकी मांग होने लगी है। हरी जर्सी वाली टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया का कहना है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जैसे हेड कोच की जरुरत है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हर चीजी को हल्के में लिए जाता है, जिसके चलते टीम के प्रदर्शन में भारी गिरावट देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें : स्कूल टीचर के बेटे ने काटा गदर, शमी-बुमराह-सिराज के तोड़े रिकॉर्ड, सिर्फ इतनी गेंदों में चटकाए 7 विकेट

क्या बोले दानिश कनेरिया?

Danish Kaneria

43 साल के दानिश कनेरिया ने रिपब्लिक टीवी के साथ बातचीत करते हुए कहा पाकिस्तान की टीम में लगातार कप्तान बदलने से बड़ी परेशानी हुई है। अगर किसी को कप्तान बनाया जाता है, तो उसे एक साल तक लगातार मौका दिया जाना चाहिए। कनेरिया ने कहा,

“यहां हर चीज को हल्‍के मे लिया जाता है, इसीलिए बार-बार कप्‍तान बदलने से पाकिस्‍तान टीम का यह हाल हुआ है। ऐसे काम नहीं चलेगा। आपको अपने कप्‍तान के साथ रहने की जरूरत है। एक साल के लिए उसे कप्तान बनाओ और फिर उससे जवाब देने के लिए कहो। अगर आप प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो आपको बाहर जाना होगा। आपको कठोर निर्णय लेने पड़ते हैं। अन्यथा चीजें काम नहीं करेंगी।”

“आज बाकि टीमें इतना अच्छा क्यों कर रही हैं, भारतीय टीम इतना अच्छा क्यों कर रही है? उनके पास राहुल द्रविड़ थे, जिन्होंने टीम के साथ बहुत अच्छा काम किया। अब उनके पास गौतम गंभीर हैं, जो एक शानदार क्रिकेटर और शानदार व्यक्ति हैं। वह चेहरे पर बुराई करते हैं।”

मुश्किल रहेगा Gautam Gambhir का कार्यकाल

Gautam Gambhir

बतौर हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के करियर की शुरुआत औसत हुई है। श्रीलंका दौरे पर भारत ने टी20 सीरीज जीत ली थी, लेकिन वनडे श्रृंखला में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा। अब बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज गंभीर का पहला रेड बॉल असाइनमेंट होगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरा और चैंपियंस ट्रॉफी भी गौतम गंभीर के बड़ी चुनौतियां होंगी।

यह भी पढ़ें : दलीफ ट्रॉफी में फ्लॉप हुए केएल राहुल ने लिया संन्यास का फैसला, इस दिन खलेंगे अपना आखिरी विदाई मैच

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version