Gautam Gambhir: भारतीय टीम को इसी साल इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। 20 जून से शुरू होने वाली इस श्रृंखला के लिए बीसीसीआई ने भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा तेज हो गई है। फैंस ये जानने के लिए उत्सुक है कि शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम आखिरी किन 11 लोगों की टीम के साथ मैदान में उतरेगी। इसी कड़ी में आज हम आपके तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं देंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग 11 नहीं होगी इन 3 खिलाड़ियों की वापसी
1.मोहम्मद सिराज
इस लिस्ट में पहला नाम तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का है। सिराज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर काफी महंगे साबित हुए थे। जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। हालांकि इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें टीम इंडिया (Team India) में शामिल तो किया गया है। लेकिन शायद ही गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दे। सिराज की प्लेइंग 11 में वापसी मुश्किल नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें: आशिक मिजाज है RCB का ये खिलाड़ी, 28 की उम्र में बनने वाला है बिन ब्याहा बाप
2.शार्दुल ठाकुर
इस लिस्ट ने दूसरा नाम शार्दुल ठाकुर का है। आपको बता दें, शार्दुल की लंबे समय बाद टीम इंडिया (Team India) ने वापसी हुई है। वह लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। लेकिन घरेलू क्रिकेट और आईपीएल 2025 में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई है। लेकिन प्लेइंग इलेवन में उनकी वापसी थोड़ी मुश्किल लग रही है। ऐसा माना जा रहा है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) शायद ही उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका दें।
3.करुण नायर
इस लिस्ट में तीसरा नाम करुण नायर का है। करुण की भी लंबे समय बाद भारतीय टीम (Team India) में वापसी हुई है। उनके घरेलू क्रिकेट और आईपीएल 2025 में प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई मैनेजमेंट ने उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल तो कर लिया है। लेकिन प्लेइंग इलेवन में उनकी वापसी थोड़ी मुश्किल लग रही है। अब ऐसे ने ये देखना दिलचस्प होगा कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इन तीनों खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका देते है या नहीं।
यह भी पढ़ें: इन 5 खिलाड़ियों को चुन कर गंभीर ने खुद कर दी टीम इंडिया की बर्बादी तय, इंग्लैंड में 5-0 से हार पक्की