Gautam Gambhir : हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 टेस्ट मैचों की 2-2 के साथ ड्रॉ पर समाप्त हुई, इस शृंखला के बाद से शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय टीम के खिलाड़ियों को लेकर प्रशंसकों और एक्सपर्ट के बीच खूब चर्चा की जा रही है। इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी चर्चा का केंद्र बने हुए है, दरअसल सीरीज समाप्त होने से यह कहा जा रहा है की टीम के मुख्य कोच की सैलरी कप्तान शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से भी अधिक है।
गौतम गंभीर के कार्यकाल में टीम का प्रदर्शन
टी20 विश्व कप 2024 के समाप्त होने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था, उनके कार्यकाल में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जैसे बड़े टूर्नामेंट में चैंपियन भी बनी। इन सबके बीच टेस्ट प्रारूप में टीम का प्रदर्शन इनके कार्यकाल में उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था, टीम को न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के सामने हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि इंग्लैंड सीरीज में युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर सीरीज को ड्रॉ कराने में सफलता पाई, उसके बाद से हेड कोच गौतम गंभीर की भी तारीफ शुरू हो गई है।
कितनी मिलती है गौतम गंभीर को सैलरी?
इंग्लैंड सीरीज समाप्त होते ही गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की सैलरी की चर्चा प्रशंसकों के बीच खूब हो रही है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय हेड कोच को 14 करोड़ रुपये सालाना मिलते है। जो किसी भी सेंट्रल कान्ट्रैक्ट में शामिल भारतीय क्रिकेटर से बहुत अधिक है। बीसीसीआई के केन्द्रीय अनुबंध में सबसे ज्यादा 7 करोड़ रुपये सालाना ए+ ग्रेड वाले खिलाड़ियों को मिलते है, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गौतम गंभीर की सैलरी की आधी है।
यह भी पढ़ें: धोनी के शागिर्द की किस्मत चमकी, बने टीम के हेड कोच, खेल चुके हैं सिर्फ 40 टेस्ट
शुभमन गिल और सिराज को मिलता है इतना पैसा
वहीं अगर भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज के सैलरी की बात करें तो उन्हे बीसीसीआई की तरफ से 5 करोड़ रुपये सालाना मिलते है। दोनों ही खिलाड़ी बीसीसीआई के सेंट्रल कान्ट्रैक्ट के ग्रेड ए में शामिल है। इसके अतिरिक्त टेस्ट मैच खेलने पर 15 लाख, वनडे मैच की 6 लाख और टी20आई मैच खेलने पर 3 लाख रुपये प्रति मैच के हिसाब से मैच फीस मिलता है। अगर हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के सैलरी से तुलना करने तो उसकी तुलना में दोनों खिलाड़ियों की सैलरी बहुत कम है।