Asia Cup: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से यूएई में होने जा रही है। इस बार टूर्नामेंट खास इसलिए भी है क्योंकि इसमें कई नई कहानियां और रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। इन्हीं कहानियों में से एक है गाज़ियाबाद के इस खिलाड़ी की जो एशिया कप (Asia Cup) में टीम इंडिया के खिलाफ खेलेगा मैच। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी जो एशिया कप के दुश्मन टीम में हुआ शामिल।
दुश्मन टीम में शामिल हुआ गाज़ियाबाद का यह खिलाड़ी
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है, वो अर्यंश शर्मा है। अर्यंश का जन्म 3 दिसंबर 2004 को गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश में हुआ था, लेकिन महज दो साल की उम्र में ही उनका परिवार रोज़गार की तलाश में यूएई शिफ्ट हो गया। यही कारण है कि उन्होंने भारत के बजाय यूएई को क्रिकेट करियर के लिए चुना। और अब वह एशिया कप (Asia Cup) में भारत के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: जिसे गंभीर और अगरकर नहीं समझते एशिया कप के लायक, उसी खिलाड़ी को बोर्ड बना रहा है वनडे का नया कप्तान
2023 में किया था डेब्यू
आपको बता दें, अर्यंश शर्मा एक विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं और 2023 में उन्होंने यूएई क्रिकेट टीम के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया। कम उम्र में ही अपने खेल से उन्होंने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा और यूएई की युवा प्रतिभाओं में गिने जाने लगे। उनकी बल्लेबाज़ी तकनीक और विकेट के पीछे की फुर्ती ने उन्हें टीम का अहम हिस्सा बना दिया है।
टीम इंडिया के खिलाफ खेलेगा मैच
अब एशिया कप 2025 (Asia Cup) में यूएई और भारत एक ही ग्रुप में शामिल हैं। टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को दुबई में यूएई के खिलाफ खेलेगी। ऐसे में अगर अर्यंश शर्मा यूएई के स्क्वाड में जगह बनाते हैं, तो यह मुकाबला उनके लिए बेहद खास होगा। गाज़ियाबाद में जन्म लेने वाला यह खिलाड़ी अब उसी टीम इंडिया के सामने होगा, जिसे कभी अपने देश से खेलते देखने का सपना देखा होगा।
फिलहाल यूएई ने अपने आधिकारिक स्क्वाड की घोषणा नहीं की है, लेकिन अर्यंश का नाम चर्चा में बना हुआ है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि युवा विकेटकीपर को टीम में शामिल किया जा सकता है क्योंकि उन्होंने हाल ही में घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। यदि ऐसा हुआ, तो भारतीय मूल का यह खिलाड़ी अपने ही वतन के खिलाफ मैदान पर उतरेगा और यह कहानी क्रिकेटप्रेमियों के लिए और भी दिलचस्प हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: सिर्फ 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी की PKL में एंट्री, बना लीग का सबसे छोटा सुपरस्टार!