Team India : रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूज़ीलैंड की टीम को पराजित कर दिया। अब भारतीय टीम विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के खिताब से केवल एक कदम की दूरी पर खड़ी है। ऐसे में फैंस और क्रिकेट पंडितों के बीच यह चर्चा तेज हो गई है की टीम इंडिया अगले मैच में किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा क्या टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में परिवर्तन कर सकते है। इस पर आगे हम विस्तार से चर्चा करने वाले है।
टीम इंडिया के प्लेइंग XI में हो सकता है परिवर्तन

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा टीम के अंतिम 11 में कुछ परिवर्तन कर सकते है। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में मांसपेशियों में खिचाव आ गया था,जिसके बाद उन्हे मैदान से बाहर जाना पड़ा था।
वहीं टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) सेमीफाइनल जैसे बड़े मैच में बहुत फीके महंगे साबित हुए है। ऐसे में यदि शुभमन गिल फाइनल से पहले पूरी तरह से फिट नहीं हो जाते है तो उन्हे फाइनल में बाहर बैठना पड़ सकता है,वहीं मोहम्मद सिराज के खराब प्रदर्शन को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा और टीम प्रबंधन उन्हे बाहर बैठा सकती है।
इस तरह हो सकती है Team India की प्लेइंग XI

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) में दो परिवर्तन हो सकते है,भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की जगह टीम में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को जगह दे सकते है। जबकी दूसरी ओर सेमीफाइनल में फ्लॉप साबित हुए मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की जगह टीम में ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) को जगह दी जा सकती है। आइए देखते है वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) की संभावित अंतिम 11 क्या हो सकती है?
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा(कप्तान),ईशान किशन,विराट कोहली,श्रेयस अय्यर,केएल राहुल,सूर्यकुमार यादव,रविंद्र जडेजा,शार्दूल ठाकुर,मोहम्मद शमी,जसप्रीत बुमराह,कुलदीप यादव
यह भी पढ़े,,विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, बस करना होगा ये काम!