Posted inक्रिकेट

गिल (कप्तान), यशस्वी, राहुल, जडेजा…..वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग XI आई सामने

Gill-Captain-Yashasvi-Rahul-Jadeja-Team-Indias-Playing-Xi-Against-West-Indies-Revealed

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी और अब उसकी नजर वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज पर टिकी हुई है। भारतीय टीम (Team India) की तैयारी इस सीरीज के लिए पूरी तरह से पूरी हो चुकी है और टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों की फॉर्म और घरेलू पिचों की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए प्लेइंग इलेवन पर विचार किया है।

Team India के लिए ये खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग

Team India

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसमें पहला मुकाबला 2 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम के लिए युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते है। इन दोनों खिलाड़ियों ने बतौर सलामी जोड़ी खुद को कई बार साबित किया है, और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई है, ऐसे में प्लेइंग इलेवन में इनका चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,6…, नवरात्री में वैभव सूर्यवंशी को मिला माता का आशीर्वाद, सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ा शतक

मिडिल ऑर्डर में कप्तान गिल संभालेंगे जिम्मेदारी

मध्यक्रम में कप्तान शुभमन गिल, साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल को शामिल किया जा सकता है। इस संयोजन से टीम का मध्यक्रम मजबूत होगा और दबाव की परिस्थितियों में भी टीम (Team India) को संतुलन मिलेगा।विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल को सौंपी जा सकती है, जो हाल ही में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार फॉर्म में हैं।

चार स्पिनरों को मौका

स्पिन विभाग में चार स्पिनरों का चयन किया जा सकता है, जिनमें उपकप्तान रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव के नाम शामिल हैं। यह रणनीति अहमदाबाद की पिच पर स्पिनरों के लिए अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाने और विपक्षी बल्लेबाजों को दबाव में रखने के उद्देश्य से अपनाई गई है। तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी टीम (Team India) को अतिरिक्त ताकत देती है और शुरुआती विकेट हासिल करने में मददगार साबित होगी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India की संभावित प्लेइंग XI

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में भारत की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है। हालांकि अभी तक भारतीय टीम की प्लेइंग XI की आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, चोट के कारण लंबे समय तक नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version