IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम में बड़ा फेरबदल तय माना जा रहा है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) के अगले टेस्ट कप्तान को लेकर चर्चा जोरों पर है। माना जा रहा था कि जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, लेकिन अब खबर आ रही है कि उन्होंने खुद को इस रेस से बाहर कर लिया है।
क्यों हटे बुमराह कप्तानी की रेस से?
‘स्काई स्पोर्ट्स’ के अनुसार, जसप्रीत बुमराह ने BCCI को सूचित किया है कि वह कार्यभार प्रबंधन के चलते इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ सभी पांच टेस्ट खेलने के लिए खुद को फिट नहीं मानते हैं। ऐसे में उन्होंने कप्तानी की दौड़ से अपना नाम खुद ही वापस ले लिया है।
जसप्रीत बुमराह पहले भी पीठ की गंभीर चोट से जूझ चुके हैं और इंग्लैंड के खिलाफ लंबी टेस्ट (IND vs ENG) सीरीज उनके लिए जोखिमभरी हो सकती है। ऐसे में उन्होंने खुद को टीम इंडिया की कप्तानी रेस से अलग कर लिया।
बुमराह पहले भी कार्यवाहक कप्तान की भूमिका निभा चुके हैं। 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में उन्होंने कप्तानी की थी और उसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी उन्होंने एक मुकाबले में टीम की कमान संभाली। लेकिन पीठ की चोटों ने उन्हें सीमित भूमिका में रहने के लिए मजबूर कर दिया है।
यह भी पढ़ें-सरकार ने जनता पर फोड़ा महंगाई बम! 200% तक बढ़ाई गई स्कूलों की फीस, जानिए क्या है सच्चाई?
IND vs ENG सीरीज के लिए गिल कप्तान, पंत उपकप्तान!
बुमराह के हटने के बाद भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के लिए कप्तानी की रेस में सबसे आगे नाम आ रहा है युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल का। रिपोर्ट्स के मुताबिक चयनकर्ता गिल को बतौर कप्तान तैयार करना चाहते हैं।
वहीं, इस सीरीज (IND vs ENG) के लिए विकेटकीपर ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाए जाने की भी चर्चा है। पंत ने लंबे ब्रेक के बाद हाल ही में क्रिकेट में वापसी की है और उनका अनुभव टीम के लिए अहम साबित हो सकता है।
गिल और पंत की जोड़ी में दिख सकता है भविष्य
शुभमन गिल को भविष्य का कप्तान पहले ही माना जाता रहा है। उनकी बल्लेबाज़ी में निरंतरता और मैदान पर शांत नेतृत्व शैली चयनकर्ताओं को प्रभावित करती रही है। वहीं पंत अपनी आक्रामक सोच और मैच जिताने की क्षमता के कारण टीम मैनेजमेंट की पसंद बनते जा रहे हैं।
अगर भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के लिए शुभमन गिल को कप्तानी और ऋषभ पंत को उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिलती है, तो यह भारतीय टेस्ट क्रिकेट (Indian Test Cricket) में एक नए युग की शुरुआत होगी।