भारतीय टीम के तेज गेंदबाज बूम बूम जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की शादी के चर्चे काफी वायरल हो रहे है, ख़बरों के मुताबिक़ यह दोनों 14-15 में गोवा में शादी करेंगे, फिलहाल अभी तक इन दोनों ने ऐसी कोई पुष्टि नही की है इसके बावजूद हर तरफ इनकी शादी को लेकर बात हो रही है, ऐसे में हर कोई उनकी ग्लेमरस तस्वीरें देखना चाहता है.
स्पोर्ट्स एंकर है संजना गणेशन
एक तरफ जहाँ जसप्रीत बुमराह क्रिकेट खिलाडी है तो वही दूसरी तरफ संजना गणेशन पेशे से स्पोर्ट्स एंकर है, बुमराह ने बीसीसीआई से इंग्लैंड सीरीज के चौथे टेस्ट से पहले बीसीसीआई से छुट्टी ली, इसके बाद से ही चारों तरफ बुमराह की शादी के चर्चे शुरु हुए.
संजना स्पोर्ट्स प्रेजेंटेटर तो हैं ही, इससे पहले वह 2014 में मिस इंडिया की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं और 2014 में वह एमटीवी स्प्लिस्टविला में पार्टिसिपेट भी कर चुकी हैं. वह स्पोर्ट्स प्रेजेंटेटर बनने से पहले एक मॉडल थीं, जिन्होंने 2013 फेमिना गॉर्जिएस में उन्होंने अवॉर्ड जीता था, ऐसे में उनका गॉर्जियस होना तो लाजमी है. चलिए अब आपको संजना गणेशन की कुछ गार्जियस फोटोज दिखाते हैं.