Glenn Maxwell Created History Scored The Fastest Century In World Cup History In Just 40 Balls

Glenn Maxwell: ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपने पूरे 50 ओवर के खेल के बाद 8 विकेट खोकर 399 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। उनकी टीम की तरफ से ओपनर डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने शानदार शतक जड़ा। दाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ दिया। उन्होंने ऐडन मारक्रम का रिकॉर्ड धाराशायी कर दिया।

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने विश्व कप का सबसे तेज शतक जड़ा

Glenn Maxwell
Glenn Maxwell
ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड की टीमों की आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की भिड़ंत हुई है। जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम की कोशिश इस मैच को बड़े अंतर से जीतने की होगी। वहीं नीदरलैंड इस टूर्नामेंट में अपना दूसरा उलटफेर करने का प्रयास करेगी। इस मुकाबले की अगर चर्चा करें तो पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने एक पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। उनकी टीम की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने ताबड़तोड़ शतक बनाया। उन्होंने केवल 40 गेंदों में शतक ठोक दिया। बता दें कि यह विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक है। ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी एडन मारक्रम (49 गेंद) का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने अपनी पारी 44 गेंदों पर 106 रनों की पारी में 9 चौके व 8 छक्के जड़े।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, स्टार भारतीय खिलाड़ी चोटिल होकर हुआ बाहर

ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलकर बनाया विशाल स्कोर

Icc World Cup 2023
Icc World Cup 2023
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड (AUS vs NED) की टीमों की विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में टक्कर है। सिक्का उछला और गिरा ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में। कप्तान पैट कमिंस ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। पहले खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श केवल 9 रन बनाकर चलते बने। हालांकि इसके बाद दूसरे छोड़ पर खड़े डेविड वॉर्नर (David Warner) ने नीदरलैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए सैंकड़ा जड़ दिया। उनके अलावा स्टीव स्मिथ (71), मार्नस लाबुशेन (62) और ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) (106) ने भी बेहतरीन पारी खेली। इन पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 399 रनों का स्कोर बनाया।