Glenn Maxwell: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रही टी20 लीग बिग बैश लीग 2023-24 में मंगलवार 26 दिसंबर को सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच मुकाबला खेला गया। मेलबर्न की टीम ने इस मुकाबले को 4 विकेटों से जीत लिया। इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए थे। जवाब में मेलबर्न स्टार्स ने 3 गेंद पहले इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच के दौरान ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने एक गगनचुंबी छक्का लगाया जिसको लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं। उस छक्के में ऐसा क्या खास था, आइए जानते हैं।
Glenn Maxwell ने जड़ा गगनचुंबी छक्का
वर्तमान में विश्व क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज की अगर बात होगी, तो ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का नाम उसमें सबसे ऊपर आएगा। हाल ही में भारत में खेले गए आईसीसी विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान के विरुद्ध उन्होंने चोटिल होने के बावजूद दोहरा शतक ठोका। उनकी इस पारी की जमकर सराहना हुई थी। वहीं अब कुछ वैसा ही धमाल मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने बिग बैश लीग (BBL 2023) में मचा दिया है। दरअसल मैलबर्न स्टार्स की ओर से खेलते हुए दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने जैक्सन बर्ड की गेंद पर 92 मीटर का लंबा छक्का जड़ दिया। गेंद उनके बल्ले से लगकर स्टेडियम की छत से टकराकर आई।
Huge Six from Glenn Maxwell in BBL!pic.twitter.com/Dcv7MbIp1C
— CricketGully (@thecricketgully) December 26, 2023
यह भी पढ़ें: BCCI के बार-बार नजरअंदाज करने की वजह से शिखर धवन ने किया संन्यास का फैसला, टीम इंडिया को हमेशा के लिए कहा अलविदा
अपनी टीम को दिलाई एक शानदार जीत
सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्टार्स का बिग बैश लीग 2023-24 में आमना-सामना हुआ। मेलबर्न स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी सिक्सर्स की टीम ने मेलबर्न की टीम के सामने 155 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में मेलबर्न स्टार्स ने 19.3 ओवर में 6 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। उनकी तरफ से हिल्टन कार्टराइट ने सबसे अधिक 47 रनों का योगदान दिया। वहीं कप्तान ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने भी 8 गेंदों में 12 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।
धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को दिया धोखा, कप्तानी का लॉलीपॉप दिखाकर चकनाचूर किया सपना