Posted inक्रिकेट

4.6.4.4.6,CSK के सामने गरजा Glenn Maxwell का बल्ला, चौके-छक्के की बौछार करते हुए 220.93 की स्ट्राइक रेट से खेली 95 रनों की धमाकेदार पारी

Glenn-Maxwells-Bat-Roared-Against-Csk-Played-A-Blistering-Innings-Of-95-Runs

Glenn Maxwell : ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल एक ऐसे ऑलराउंडर खिलाड़ी माने जाते हैं जो मैदान पर अपने बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी धाकड़ गेंदबाजी को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहते हैं. आज हम मैक्सवेल की ऐसे ही एक तूफानी पारी की बात कर रहे हैं जो उन्होंने आईपीएल 2014 में चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ अबू धाबी में खेला. भले ही वह इस मुकाबले में शतक से चूक गए लेकिन अपनी टीम के लिए उन्होंने एक मैच विनिंग पारी खेल कर मजबूत स्थिति में अपनी टीम को पहुंचाने का काम किया जो अपनी टीम के लिए सबसे बड़ी हीरो साबित हुए

Glenn Maxwell: चौके- छक्को की बौछार से खेली 95 रन की पारी

हम यहां पर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के जिस तूफानी पारी की बात कर रहे हैं वह उन्होंने चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ खेलते हुए लगाया जिन्होंने अपनी पारी के दौरान 43 गेंद में 95 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 15 चौके और दो छक्के लगाए जिन्होंने 220.93 के स्ट्राइक रेट से चेन्नई सुपर किंग के गेंदबाजों की कुटाई कर दी.

इस मैच में चेतेश्वर पुजारा और वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ियों के फ्लॉप होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने तीसरे नंबर पर उतरते हुए यह महत्वपूर्ण पारी खेल कर अपनी टीम के लिए एक लड़ने योग्य स्कोर बनाया. जब मैक्सवेल क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो आशीष नेहरा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और जडेजा जैसे खिलाड़ी भी उनके सामने नतमस्तक नजर आए जिन्होंने इन गेंदबाजों के खिलाफ खूब जमकर शॉट खेले.

सीएसके के सामने गरजा मैक्सवेल का बल्ला

ऐसा बहुत कम ही बार देखने को मिलता है कि ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) अपने रौद्र रूप में नजर आए और चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ उनका यही रूप देखने को मिला, जिन्होंने किसी भी गेंदबाज को नहीं बक्शा और एक से बढ़कर एक चौके- छक्के लगाए. इस मुकाबले में देखा जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 205 रन का स्कोर बनाया.

इसके जवाब में 18.5 ओवर में ही किंग्स इलेवन पंजाब ने इस लक्ष्य को हासिल करते हुए 6 विकेट से मुकाबला को अपने नाम किया जहां टीम के लिए 43 गेंद में 95 रन की पारी खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) प्लेयर ऑफ द मैच रहे जिनकी इस पारी से टीम को इस मुकाबले में अहम जीत हासिल हुई. मैक्सवेल के अलावा इस मुकाबले में डेविड मिलर ने भी 54 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली.

Read Also: पंजाब के सामने Virat Kohli में समाया क्रिस गेल का तूफान, 226 की स्ट्राइक रेट से ठोके 113 रन, 8 छक्कों से बांधा समा!

Exit mobile version