Posted inक्रिकेट

ग्लेन मैक्सवेल का बड़ा ऐलान, संन्यास से लिया यू-टर्न, 50 ओवर क्रिकेट फॉर्मेट में किया कमबैक

Glenn-Maxwells-Big-Announcement-Took-A-U-Turn-From-Retirement-Made-A-Comeback-In-50-Over-Cricket-Format

Glenn Maxwell: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने क्रिकेट फैंस को चौंकाते हुए बड़ा ऐलान किया है। हाल ही में उन्होंने वनडे इंटरनेशनल (ODI) फॉर्मेट से संन्यास लिया था, लेकिन अब उन्होंने संन्यास से यू टर्न लेते हुए 50 ओवर क्रिकेट में वापसी कर ली है। तो आइए जानते है आखिर क्या है पूरा मामला…….

50 ओवर क्रिकेट फॉर्मेट में Glenn Maxwell की वापसी

Glenn Maxwell

दरअसल ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की वनडे फॉर्मेट में वापसी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट डीन जोन्स ट्रॉफी के जरिए हो रही है। विक्टोरिया की टीम ने उन्हें टूर्नामेंट के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए शामिल किया है। मैक्सवेल क्वीनसलैंड और तस्मानिया के खिलाफ एलन बॉर्डर फील्ड में मैदान पर उतरेंगे।

यह भी पढ़ें: ‘हमें कोई निर्देश नहीं….’ पाकिस्तान के खोखले दावों की खुली पोल, BCCI ने बताया हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी का पूरा सच

जून में किया था संन्यास का ऐलान

मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का यह फैसला कई मायनों में अहम है। उन्होंने जून 2025 में अचानक वनडे क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको हैरान कर दिया था। उस वक्त उन्होंने कहा था कि अब वह खुद को केवल टी20 और फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट तक सीमित रखना चाहते हैं। लेकिन घरेलू स्तर पर 50 ओवर फॉर्मेट खेलने का फैसला उनके फिटनेस और तैयारी के लिहाज से बहुत जरूरी माना जा रहा है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया का जल्द ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलना है और मैक्सवेल इस घरेलू टूर्नामेंट के जरिए खुद को मैच प्रैक्टिस देना चाहते हैं।

टीम को होगा फायदा

विक्टोरिया के लिए भी यह अच्छी खबर है। टीम को शुरुआत से ही एक अनुभवी खिलाड़ी का साथ मिलेगा, जो किसी भी मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं। मैक्सवेल की आक्रामक बल्लेबाजी और ऑफ स्पिन गेंदबाजी टीम के संतुलन को मजबूत करेगी। वहीं, उनकी मौजूदगी युवा खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा साबित होगी।

मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का यह कदम यह भी दर्शाता है कि भले ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो, लेकिन खेल के प्रति उनका जुनून अभी भी बरकरार है। वह जानते हैं कि उच्च स्तर की फिटनेस और निरंतर प्रैक्टिस के बिना अंतरराष्ट्रीय टी20 में सफलता पाना आसान नहीं है। यही वजह है कि उन्होंने घरेलू 50 ओवर क्रिकेट में वापसी का रास्ता चुना है।

यह भी पढ़ें: 21 सितंबर को भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत में हैंडशेक होगा या नहीं? BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version