Posted inक्रिकेट

GOLD PRICE: 2000 महंगा हुआ सोना, आज ही खरीदें, धनतेरस तक आसमान छुयेगी कीमत

Gold Price: 2000 महंगा हुआ सोना, आज ही खरीदें, धनतेरस तक आसमान छुयेगी कीमत

पिछले महीने में सोने चांदी के दाम कुछ खास बदलाव नहीं हुआ। लेकिन इस माह में सोने चांदी की कीमतों में काफी दिनों से उतार – चढाव जारी है। नवंबर माह में सोने और चांदी कीमतों में तेजी से इजाफा हुआ है। वही इन तीन दिनों के भीतर ही सोने के दाम में 1500 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। त्यौहारों सीजन के चलते सोने की मांग में भी इजाफा हुआ है। जिसके कारण लगातार सोने की कीमते ऊपर की तरफ बढ़ रहे हैं। आने वाले एक से दो सप्ताह में सोने के दाम में भारी उछाल नजर आ सकता है। सर्राफा कारोबार में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी तेजी नजर आई। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 791 रुपये उछलकर 51,717 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,926 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।

सोने और चांदी की कीमत

वायदा कारेाबार में शुक्रवार को सोने के दाम में 185 रुपये की तेजी के साथ 52,240 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में डिलिवरी वाले सोना वायदा का भाव 185 रुपये यानी 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 52,240 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 12,975 लॉट के लिये कारोबार किया गया। सोने की तर्ज पर चांदी का भाव भी 2,147 रुपये के उछाल के साथ 64,578 रुपये प्रति किलो पहुंच गई। पिछले साल चांदी 62,431 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से सोना दाम में तेजी आई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव

वैश्विक बाजार में सोना तेज़ी के साथ 1,950 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी 25.44 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। न्यूयार्क में सोना 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,950.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्सोरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल का कहना है कि अधिक आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद में सोने के दाम में तेजी रही।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version