Posted inक्रिकेट

GOLD PRICE : 50 हजार से भी नीचे आया सोना, चांदी भी हुई सस्ती, जाने आज का भाव

Gold Price : 50 हजार से भी नीचे आया सोना, चांदी भी हुई सस्ती, जाने आज का भाव

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम की कीमत एक बार फिर बढ़ गई है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने जानकारी देते हुए बताया कि, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सुधार हो जाने के कारण अब दिल्ली सराफा में सोने के दाम काफी बढ़ गए. शुक्रवार के दिन दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत ₹324 तक बढ़कर के अब पूरा 50,824 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से हो गई है. हम आपको बता दें कि पिछले सत्र में सोने का दाम लगभग 50,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब पर बंद हुआ था. इन सबके चलते महंगी धातु पर अब गिरावट में रोक लग गई है.

अगर हम बात करें चांदी के दामों की, तो इसमें भी लगभग 2,124 रुपए के साथ अब चांदी 60,536 रुपये प्रति किलोग्राम तक कीमत भारी उछाल के साथ ऊपर पहुंच गई है. चांदी पिछले सत्र के हिसाब से 58,412 रुपए प्रति किलोग्राम तक थी जो कि अब बढ़ गई है.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा, ”दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड के दाम ₹324 तक बढ़ गए हैं. इस कारण मार्केट में जो 4 दिन में लगातार गिरावट जारी थी, वह रुक गई है. वहीं अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोने चांदी के भाव में सोना 1,873 डॉलर प्रति औंस और चांदी 1,873 डॉलर प्रति औंस तक रहा”.

मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर में भी सर्राफा बाजार में सोने के दाम लगभग 125 रुपये प्रति 10 ग्राम के साथ तेज रहे. सोना 50,750, ज्यादा में और 50,600 रुपये कम में प्रति 10 ग्राम तक रहा. अब अगर बात की जाए चांदी के भाव की तो वहां पर चांदी 1250 रुपए प्रति किलोग्राम तक रहा. इसमें चांदी का दाम 58,000 ऊपर और 57,800 तक कम प्रति किलोग्राम तक बिका. सोने का औसत दाम बिना जीएसटी लगाए 50650 रुपये प्रति 10 ग्राम हुए और चांदी 57900 रुपए प्रति किलोग्राम हुआ.

वायदा बाजारों में भी सोने के दामों में शुक्रवार को 0.2 तक गिरावट आने के बाद अब यह लगभग 49,806 रुपये प्रति 10 ग्राम तक हो गया है. अक्टूबर महीने में डिलीवरी होने वाले सोने की कीमत में एमसीएक्स (MCX) में 0.2 प्रतिशत तक गिरावट आई थी.

अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज में डॉलर इंटेक्स का लाभ भी कुछ कम रहा जिसके बाद सोने की कीमतों में सुधार पाए गए. अमेरिका न्यूयॉर्क में सोने का दाम 0.09 प्रतिशत से कम होकर अब लगभग 1,875.30 डॉलर प्रति औंस तक रहा. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसियल सविर्सिज के जिंस शोध के उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने सोने चांदी के भाव के बारे में बात करते हुए कहा, सोने के दाम 57,000 रुपए से कम होकर 50,000 तक आ गया और चांदी ₹78000 से कम होकर ₹7000 तक आ गई.

 

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

इरफान की आई याद तो ये दोस्त पहुंचा कब्र पर, कुछ ऐसा दिखा हाल, तस्वीरें देख फैंस हुए भावुक |

बिजनेसमैन एरियन रोमल का दावा किया दावा, गरीबों के लिए सुशांत बना रहे है ऐप |

विकास दुबे की एक और दरिंदगी आई सामने, फिल्मों के विलेन से नहीं था कम |

सिर्फ 1 रुपये में ऑटो कंपनी दे रही है बाइक, जाने कैसे मिलेगा इसका फायदा |

कपिल शर्मा की ऑन स्क्रीन पत्नी सुमोना ने ऐसे दूर की नाराजगी |

मेरा नाम उर्वशी श्रीवास्तव है. मैं हिंद नाउ वेबसाइट पर कंटेंट राइटर के तौर पर...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version