Posted inक्रिकेट

Gold Prices Today: सोने के भाव में लगातार गिरावट, जानिए 1 तोला का भाव

Gold Prices Today: सोने के भाव में लगातार गिरावट, जानिए 1 तोला का भाव

बाजार कमजोर होने के कारण लगातार सोने के भाव गिर रहे हैं. बृहस्पतिवार को सोने का भाव 0.29 प्रतिशत की गिरावट होकर 50,395 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर का सोना वायदा भाव 147 रुपये यानी 0.29 प्रतिशत घटकर 50,395 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इस अनुबंध में 14,692 लॉट के लिये कारोबार किया गया. न्यूयार्क में सोना 0.36 प्रतिशत घटकर 1,900.50 डालर प्रति औंस रह गया. Also Read – Gold Prices Today 16 October 2020: कमजोर मांग से तीसरे दिन भी गिरा सोना, इस कैरेट के सोने में है भारी मुनाफा,

जानें आज का भाव

वैश्विक बाजाारों में कमजोर रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में सोने के भाव में गिरावट आई और यह 32 रुपये टूटकर 51,503 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,535 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 626 रुपये गिरकर 62,410 रुपये प्रति किलोग्राम रही. पिछले दिन बंद भाव 63,036 रुपये था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी मामूली गिरावट के साथ क्रमश: 1,901 डॉलर प्रति औंस तथा 24.18 डॉलर प्रति औंस रहे.

डॉलर की वजह से सर्राफा कीमतों पर दबाव पड़ा

एचडीएफसी सिक्योरिटीज वरिष्ठ विश्लेषक  तपन पटेल ने कहा, निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में डॉलर का चुनाव किया. इसकी वजह से डॉलर मजबूत हुआ जिससे सर्राफा कीमतों पर दबाव पड़ा.’’ मध्य प्रदेश के स्थानीय सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई. सोने के भाव 25 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी भाव 600 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी लिए रहा. हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 51,800, नीचे में 51,500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 59,950 एवं नीचे में 59,800 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी. मूल्यवान धातुओं के औसत भाव (बिना जीएसटी) इस प्रकार रहेसोना 51,700 रुपये प्रति 10 ग्राम. चांदी 59,900 रुपये प्रति किलोग्राम.

Exit mobile version