Good News For Indian Fans 19 Members Squad Announced For World Cup 2023 Shikhar Dhawan Bhuvneshwar Kumar Return

World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का 5 अक्टूबर से आगाज़ होने जा रहा है। बता दें कि इस साल भारत इसकी मेज़बानी करने जा रहे हैं। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी और खिताब के लिए दावेदारी पेश करेंगी। श्रीलंका और नीदरलैंड वो आखिरी दो टीमें बनी थी जिन्होंने विश्व कप के लिए क्वालिफाई किया था। इस बीच विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया की 19 सदस्यीय टीम आ चुकी है। आइए एक नज़र डालें और देखें किन खिलाड़ियों को इसमें मौका मिला है।

5 अक्टूबर को होगा वर्ल्ड कप का आयोजन

World Cup 2023
World Cup 2023

तमाम क्रिकेट फैंस जिस टूर्नामेंट का चार साल इंतजार करते हैं वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। हम बात कर रहे हैं आईसीसी विश्व कप (World Cup 2023) की जिसकी मेजबानी इस साल भारत कर रहा है। इसके कार्यक्रम आ चुके हैं। पहला मैच इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया (Team India) का पहला मैच बनाम ऑस्ट्रेलिया के साथ चेपॉक में होगा। बता दें कि इस बड़े टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। उसी दिन 2023 विश्व कप चैंपियन का पता चलेगा।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 जीतने का सपना तोड़ सकती हैं ये 3 टीमें, रोहित शर्मा के लिए साबित होगी काल 

वर्ल्ड कप में ऐसा होगा टीम इंडिया का 19 सदस्यीय स्क्वॉड

World Cup 2023
World Cup 2023

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) का आयोजन इस साल भारत में होना है। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी और खिताब के लिए दावेदारी पेश करेंगी। कप्तानी का दारोमदार रोहित शर्मा के कंधों पर होगा। वहीं एशिया कप में टीम इंडिया से बाहर रहे 4 खिलाड़ियों जैसे- शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन और युजवेंद्र चहल की डायरेक्ट एंट्री हुई है। इसी बीच टीम इंडिया की 19 सदस्यीय संभावित टीम आ चुकी है। आइए एक नजर डालें किन खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया गया है।

विश्व कप के लिए टीम इंडिया का 19 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, भुवनेश्वर कुमार।

द हंड्रेड लीग में अर्जुन तेंदुलकर की गर्लफ्रेंड ने मचाई तबाही, अर्धशतक जड़ मंधाना की टीम को दिलाई जीत