Posted inक्रिकेट

वर्ल्ड कप 2023 के बीच टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, इस धाकड़ खिलाड़ी के घर आया नन्हा मेहमान

Good News For Team India Amid World Cup 2023 This Veteran Player Became Father

Team India: भारतीय टीम इस समय आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के अभियान पर है। बता दें कि उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है जहां उन्होंने अपने सात में सात मुकाबलों में जीत हासिल की है। अपने आखिरी मुकाबले में श्रीलंका पराजित कर टीम इंडिया (Team India) सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बनी। इसी बीच तमाम भारतीय फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। भारत के एक धाकड़ क्रिकेटर के घर नन्हा मेहमान बना है जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है।

इस भारतीय क्रिकेटर के घर आई नन्हीं परी

Ishant Sharma

टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों ने अपनी टीम को अंतिम-4 में पहुंचाने के साथ करोड़ों फैंस के चेहरे पर खुशी ला दी। वहीं यह खुशी दुगुनी हो गई जब एक सीनियर भारतीय क्रिकेटर को पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। दरअसल हम बात कर रहे हैं 35 वर्षीय खिलाड़ी इशांत शर्मा (Ishant Sharma) की, जो पिता बन गए हैं। उनके घर एक नन्हा मेहमान आया है। उनकी वाइफ प्रतिमा ने एक बच्ची को जन्म दिया है। दिल्ली के इस तेज गेंदबाज ने अपने ऑफिशियर इंस्टाग्राम के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने एक पोस्ट साझा कर लिखा,

“एक नई बच्ची, एक उम्मीद की किरण,  हमें अपने परिवार के सबसे नए सदस्य का परिचय कराते हुए बहुत खुशी हो रही है।”

यह भी पढ़ें: इन दो छोटी टीमों ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालिफाई, पाकिस्तान समेत ये टीमें जगह बनाने में हुई नाकामयाब

टीम इंडिया (Team India) में वापसी की है तलाश

इशांत शर्मा (Ishant Sharma) एक बच्ची के पिता बन गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ यह खुशखबरी साझा की। उम्मीद है कि उनकी नन्हीं परी उनके लिए किस्मत के दरवाजे खोलेगी। गौरतलब है कि यह वरिष्ठ खिलाड़ी लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) में वापसी तलाश रहा है। आपको बता दें कि दाएं हाथ के इस लंबे कद के गेंदबाज और टेस्ट स्पेशलिस्ट खिलाड़ी ने अपना आखिरी मुकाबला 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। तब से लेकर अब तक वह टीम से बाहर चल रहे हैं।

 

VIDEO: ‘हमें बिरयानी खाने दो…’, पाकिस्तान की हार पर हुआ सवाल, तो भड़क गए इफ्तिकार अहमद, पत्रकारों से जा भिड़े

Exit mobile version