आज के समय में ट्रेवलिंग करते हुए शायद ही कोई व्यक्ति होगा जिसने गूगल मैप्स का इस्तेमाल ना किया हो. बता दें कि Google Maps काफी लोकप्रिय गूगल प्रोडक्ट है जो, सभी एंड्राइड डिवाइसों में प्री-इन्सटाल्ड आता है. इस एप्लीकेशन की मदद से आप कोई भी लोकेशन आसानी से ढूंढ सकते है और साथ आप अपनी लाइव लोकेशन को भी किसी के साथ शेयर कर सकते हैं.
हाल ही में गूगल मैप्स पर प्राप्त हुए लेटेस्ट अपडेट के जरिये अब आप अपनी लाइव लोकेशन को Plus Codes के फीचर के जरिये सटीकता से सेंड कर सकते है. तो आइए Google Maps के इस नए फीचर के बारे में जानते है विस्तार से और यह भी जानेंगे कि यह काम कैसे करता है.
Plus Code फीचर की जानकारी
Google Maps जिसका इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं और अब इस फीचर्स से यूजर्स को ज्यादा सुविधा मिलेगी. जैसा की पहले ही बताया है इस फीचर के जरिये आप और ज्यादा सटीकता से अपनी लोकेशन किसी को भेज सकते हो.
कैसे काम करेगा Plus Code फीचर?
सबसे पहले आपको अपने गूगल मैप्स एप्लीकेशन को अपडेट करना होगा.
- अब गूगल मैप्स को ओपन करे.
- अब आपकी लाइव लोकेशन / करंट लोकेशन आपके फोन पर दिखाई देगी.
- इस लाइव लोकेशन वाले ब्लू डॉट पर क्लिक करे.
- स्क्रीन पर ओपन हुए डायलॉग बॉक्स में नीचे की तरफ स्क्रोल करे और आपको अपनी लोकेशन का प्लस कोड मिल जायेगा.
- अब आप अपने प्लस कोड को किसी को भी शेयर कर सकते है.
अगर पहले से ही Google Maps पर आपके घर के रूप में कोई लोकेशन सेव की गई है, तो वह प्लस कोड दिखाई देगा. नोट: प्लस कोड यानी अल्फान्यूमेरिक कोड में आपकी कोई भी पर्सनल डिटेल जैसे- नाम और ईमेल आईडी नहीं होगी। घर का अड्रेस भी सामने नहीं आएगा. इसके अलावा, यूजर चाहें तो Google Maps से अपने घर का पता प्लस कोड से एडिट कर सकते हैं या उसे हटा सकते हैं.
अभी के लिए गूगल मैप्स का ये आकर्षक फीचर सिर्फ एंड्राइड प्लेटफार्म के लिए रोल आउट किया गया है और आने वाले महीनों में iOS के लिए भी पेश किया जा सकता है. देश में 300,000 से ज्यादा यूजर्स अपने घर के पते के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं.
यह भी पढ़िए:
Huawei ने काफी कम कीमत में लांच की Nova Y9a स्मार्टफोन, शानदार कैमरा के साथ मिलेगा पावरफुल बैटरी