ऑनलाइन एजुकेशन हो या ऑफिस मीटिंग Google Meet का इस्तेमाल हर तरफ किया जा रहा है. गूगल मीट में आसानी से ऑनलाइन मीटिंग्स की जा सकती है जिसको Zoom के अल्टरनेटिव के तौर पर कंपनी ने पेश किया था. अब नए अपडेट के तहत Google Meet (गूगल मीट) के लिए लाइव ट्रांसलेशन कैप्शन फीचर रोल आउट किया जा रहा है।
आसान शब्दों में कहा जाए तो गूगल के मीटिंग और वीडियो कॉलिंग ऐप के पर की जा रही बातचीत के लाइव कैप्शन को अब आप अपनी चुनी गयी भाषा में देख सकेंगे. यह फीचर एप्लीकेशन और वेब वर्जन दोनों प्लेटफार्म के लिए पेश किया गया है.
Google Meet देगा लाइव लैंग्वेज कैप्शन सपोर्ट
गूगल ने अपने Workspace ब्लॉग के जरिए Google Meet के इस नए फीचर के बारे में जानकारी दी है। ब्लॉग में गूगल ने कहा है की यह नया फीचर लोगो के बीच में भाषा से बनी दुरी को कम करेगा और साथ में ऑफिस मीटिंग्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा.
कैसे करे इस फीचर का इस्तेमाल?
- गूगल मीट (Google Meet) के इस नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को अपने वेब या मोबाइल ऐप की सेटिंग्स में जाना होगा।
- वहां कैप्शन ऑप्शन में जाकर फीचर को ऑन करके अंग्रेजी में सेट करना होगा।
- इसके बाद ट्रांसलेटेड कैप्शन को ऑन करना होगा।
- वहां आप फ्रेंच, जर्मन, पुर्तगीज या स्पैनिश में से कोई एक भाषा का चुनाव कर सकते हैं।
अभी के लिए लाइव ट्रांसलेशन कैप्शन फीचर केवल फ्रेंच, जर्मन, पुर्तगीज और स्पैनिश भाषाओं में उपलब्ध है। जल्द ही हिन्दी समेत कई और भाषाओं को इसमें जोड़ा जा सकता है।
Google Meet के इस फीचर का फायदा ऑनलाइन क्लास कर रहे बच्चों के साथ-साथ ऑफिस के दौरान अलग-अलग लोकेशन की टीमों को ट्रेनिंग मीटिंग के लिए किया जा सकेगा।
ये भी पढ़े:
Vivo का एक और धमाका शानदार फीचर्स के साथ Vivo Y21e लांच, किफायती दाम ने चौकाया
Oppo का धमाका बेहद ही कम दाम में लांच किया Oppo A16K लेटेस्ट स्मार्टफोन, जानें खूबियां
18 जनवरी को मोटोरोला लांच करेगा Moto Tab G70, 11 इंच के डिस्प्ले के साथ दमदार बैटरी