Google Play Store पर अब Play Pass फीचर इंडिया में भी उपलब्ध है, जो इस हफ्ते के अंत तक एंड्राइड फोन्स पर लिए रोल आउट कर दिया जाएगा. यह सर्विस 2019 में अमेरिका में पेश की गयी थी. जिसमें 1000 से भी ज्यादा एप्लीकेशन और गेम्स को आप बिना किसी ऐड के इस्तेमाल कर सकते हैं. अभी के लिए यह सब्सक्रिप्शन प्लान 90 देशों पर उपलब्ध है.
एप्पल ने भी इसी तरह की सर्विस पिछले साल पेश की थी लेकिन उसमे सिर्फ गेम्स का सपोर्ट मिलता है. हम बता दें की यह सर्विस पहले 1 महीने के लिए ट्रायल के तौर पर आप इस्तेमाल कर सकते है. उसके बाद 99 रुपए हर महीने आपको चार्ज करने होंगे . उम्मीद है की इसका वार्षिक सब्सक्रिप्शन भी जल्द ही पेश किया जायेगा.
Google Play Pass में क्या है ख़ास?
गूगल के इस लेटेस्ट Play Pass ऑफर के जरिये आप आसानी से 1000 से भी ज्यादा गेम्स का आनंद उठा सकते है. इस प्ले पास में 41 केटेगरी के तहत 59 देशों के डेवलपर की एप्लीकेशन शामिल है. प्ले पास का मासिक पास आप 99 रुपए में एक महीने के लिए खरीद सकते है.
इस Play Pass के तहत आपको मिलने वाली सभी एप्लीकेशन आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते है वो भी बिना किसी ऐड या इन-एप्प पर्चेस के. इसके साथ ही आप गूगल के फॅमिली ग्रुप में भी अपने मैक्सिमम 5 फैमिलि मेंम्बर से यह सब्सक्रिप्शन शेयर कर सकते है.
कैसे प्राप्त करे अपना Google Play Pass?
सबसे पहले अपने एंड्राइड फोन से Google Play Store को ओपन करे.
अब राईट कार्नर पर दिए गये प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे.
अब ऑप्शन में Play Pass को चुने. अब स्क्रीन पर दिए गये इंस्ट्रक्शनों पर फॉलो करे.
सब्सक्राइबर्स प्ले पास के जरिये एप्प कलेक्शन को एक्सेस करने के अलावा नए गेम्स को डाउनलोड करने पर प्ले पास टिकेट को देखने के बाद गेम खेल सकते है.
हम बता दें की गूगल प्ले पास का इस्तेमाल आप एंड्राइड वर्जन 4.4 से ऊपर के वर्जन में ही कर सकते है और साथ में आपके पास वैलिड- पेमेंट मेथड आपके अकाउंट से कनेक्ट होना चहिये.
यह भी पढ़िए:
11 इंच की 2.5K डिस्प्ले के साथ लांच हुआ Oppo का पहला टैबलेट, जानें कीमत और फीचर्स