Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले कुछ समय से पीठ की चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं। वह अपनी सर्जरी के सिलसिले में न्यूजीलैंड गए थे। वहां उनकी सफलतापूवर्क सर्जरी हुई। इसके बाद उन्होंने नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपने रिकवरी और ट्रेनिंग जारी रखी। इसी बीच उन्होंने मैदान पर अपनी वापसी से जुड़ी बड़ी अपडेट दी है। दरअसल सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसके जरिए उन्होंने बताया है कि वह कब मैदान पर उतरने वाले हैं।
स्ट्रेस फ्रैक्चर के हुए थे शिकार
भारतीय तेज गेंदबाज और यॉर्कर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले कुछ समय से पीठ की चोट से जूझ रहे हैं। वह अपनी सर्जरी के लिए न्यूजीलैंड गए थे। बता दें कि वहां उनकी सर्जरी सफलतापूर्वक हुई। हालांकि मैदान पर वापसी करने में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को कितना समय लगने वाला है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
इस तरह की चोट से फौरन उबरना किसी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता। उन्होंने अपना आखिरी मैच 25 सितंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद वह इंजरी के कारण मैदान से दूर हो गए थे। उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था।
यह भी पढ़ें: 12 चौके, 2 छक्के, काव्या मारन के ऑलराउडर ने गेंदबाजों का उतारा भूत, महज इतनी गेंद में ठोके 87 रन
जसप्रीत बुमराह जल्द करेंगे मैदान पर वापसी
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया (Team India) की गेंदबाजी डिपार्टमेंट के प्रमुख गेंदबाज हैं यानि टीम की गेंदबाजी उनके इर्द गिर्द ही घुमती रही है। जब से वह इंजरी के चलते बाहर हुए हैं तब से टीम इंडिया का गेंदबाजी आक्रमण पूरी तरह से कमजोर पड़ गई है। इसी दरमियां उनकी फिटनेस को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल बीते दिन उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में वह नेट्स में अभ्यास करते नजर आ रहे हैं। इसे देख लोग ये कयास लगा रहे हैं कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) काफी जल्द टीम इंडिया में वापसी करने जा रहे हैं।
यहां देखें वीडियो:
3 की घातक इकोनॉमी और 1 शतक, फिर भी अगरकर ने अपने दोस्त के बेटे को एशियन गेम्स से किया बाहर