GT vs CSK: : इंतजार हुआ खत्म और दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को जिस पल की प्रतिक्षा थी वह घड़ी आ गई है। हम बात कर रहे हैं इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल 16 (IPL 2023) की जिसका आगाज हो चुका है। पहला मैच आज गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। टॉस जीता गुजरात टाइटंस के कप्तानहार्दिक पांड्या ने और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दोनों ही टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेंगी। आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालते हैं।
दोनों खेमों में एक से एक महरथी
आईपीएल 16 (IPL 2023) के ओपनिंग मैच में आज हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस और एमएस धोनी की टीम सीएसके आमने सामने है। टॉस गुजरात टाइटंस टीम के पक्ष में गया और उन्होंने पहले बॉलिंग करना सही समझा। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन बेहद शानदार दिख रही है। बता दें कि इस साल के आईपीएल (IPL 2023) के दौरान कुछ नए नियम लाए गए हैं जिनमें से एक है इमपैक्ट प्लेयर रूल। इसके तहत प्रत्येक टीम मैच के दौरान एक खिलाड़ी क सब्सटीट्यूट कर सकती है। देखना है ये दोनों टीमें किसे अपना इमपैक्ट प्लेयर के तहत मैदान पर उतारती हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI इस प्रकार है:
गुजरात टाइटंस:
रिद्धिमान साहा (w), शुभमन गिल, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ
चेन्नई सुपर किंग्स:
डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, मोइन अली, शिवम दूबे, एमएस धोनी (कप्तान/कप्तान), रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर