Posted inक्रिकेट

गुजरात टाइटंस ने खोला जीत का पंजा, जोस बटलर की तूफानी पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से चटाई धूल

Gujarat Titans Opened The Victory Claws, Beating Delhi Capitals By 7 Wickets Thanks To The Stormy Innings Of Jos Butler

GT vs DC: आईपीएल 2025 का 35वां मुकाबला शनिवार को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) के बीच गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच ने दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने अपने बल्लेबाजों के तूफानी प्रदर्शन के दम पर 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।

बटलर की तूफानी पारी से जीता गुजरात

Gt Vs Dc

दिल्ली कैपिटल्स द्वारा दिए गए 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात (GT vs DC) की शुरुआत अच्छी नहीं थी और उसने जल्द ही कप्तान शुभमन गिल का विकेट गंवा दिया था। गिल सात रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद साई सुदर्शन और जोस बटलर ने दूसरे विकेट के लिए 60 रन की शानदार साझेदारी की और टीम को संभाला। सुदर्शन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 21 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाकर आउट हुए। फिर बटलर और रदरफोर्ड ने मोर्चा संभाला और बेहतरीन बल्लेबाजी कर दिल्ली के गेंदबाजों को जमकर परेशान किया।

बटलर और रदरफोर्ड ने तीसरे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की। बटलर ने 54 गेंदों पर 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 97 रन बनाए जिससे गुजरात ने 19.2 ओवर में तीन विकेट पर 204 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। गुजरात की ओर से राहुल तेवतिया ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। हालांकि, बटलर शतक लगाने से चूक गए।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,4,4,4…. ‘लॉर्ड’ शार्दुल ठाकुर का बल्ला बना काल, 9वें नंबर पर उतरे और पलक झपकते ही ठोक दी सेंचुरी

दिल्ली के बल्लेबाजों ने टेके घुटने

Gt Vs Dc

इस मैच (GT vs DC) में पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक पोरेल और करुण नायर ने दिल्ली की पारी को शानदार शुरुआत दिलाई। अभिषेक ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन अरशद खान ने पोरेल को आउट किया। पोरेल नौ गेंदों पर 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दिल्ली के लिए कप्तान अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। हालांकि, अंत में आशुतोष शर्मा ने 19 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 37 रन बनाए जिससे टीम 200 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही। गुजरात की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी की और चार ओवर में 41 रन देकर चार विकेट लिए।

प्रसिद्ध फिलहाल पर्पल कैप की दावेदारी में सबसे आगे चल रहे हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने पोरेल और केएल राहुल के विकेट जल्दी गंवा दिए थे। केएल राहुल 10 साल बाद आईपीएल में तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन 28 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद करुण नायर भी 18 गेंदों पर 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान अक्षर ने फिर ट्रिस्टन स्टब्स के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई, लेकिन सिराज ने स्टब्स को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। स्टब्स 21 गेंदों पर 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मिचेल स्टार्क दो रन और कुलदीप यादव चार बनाकर नाबाद लौटे।

यह भी पढ़ें: ड्रीम 11 से 3 करोड़ जीता 46 साल का दयाराम, 5 हजार से शुरू किया सफर, IPL 2025 को बताया वरदान

Exit mobile version