Posted inक्रिकेट

मार्श-पूरन के कमाल के बाद, गेंदबाज ने मचाया धमाल, लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रन से एकतरफा अंदाज में चटाई धूल

Lsg Vs Gt After Marsh-Puran'S Amazing Performance, The Bowler Made A Blast, Lucknow Super Giants Defeated Gujarat Titans By 33 Runs In A One-Sided Manner.

GT vs LSG: आईपीएल 2025 का 64वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स (GT vs LSG) के बीच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया है। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने मिचेल मार्श की तूफानी पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 202 रन ही बना सकी। और इस तरह लखनऊ ने इस मैच को 33 रन से जीत लिया है। आइए आपको इस मुकाबले की विस्तार से जानकारी देते हैं –

मार्श-पूरन की तूफानी पारी

Gt Vs Lsg

टॉस हारकर इस मैच (GT vs LSG) में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद शानदार रही। मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ने लखनऊ को सधी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई। लखनऊ को पहला झटका साई किशोर ने दिया। उन्होंने एडेन मार्करम को अपना शिकार बनाया। वह 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

इसके बाद मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने एलएसजी की पारी को आगे बढ़ाया। मार्श ने इस मैच में 64 गेंदों पर 117 रन की पारी खेली। वही पूरन ने 27 गेंदों पर नाबाद 56 रन की पारी खेली जबकि कप्तान ऋषभ पंत ने 6 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से नाबाद 16 रन बनाए। गुजरात के लिए अरशद खान और साई किशोर को एक-एक सफलता मिली। मार्श की शतकीय और निकोलस पूरन की अर्धशतकीय पारी के दम पर लखनऊ सुपर जाएंट्स ने गुजरात टाइटंस के सामने 236 रन का लक्ष्य रखा है। और यह मैच अपने कब्जे में कर लिया।

यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के स्टार पर BCCI का शिकंजा! एक गलती और ठोक दिया भारी जुर्माना!

लखनऊ के गेंदबाजों ने दिखाया दम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस (GT vs LSG) की शुरुआत खराब हुई उन्हें शुरुआती ओवर में ही साई सुदर्शन के रूप में पहला झटका लगा। विलियम ओरुर्के ने उन्हें आउट किया। सुदर्शन  सिर्फ 21 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद गुजरात को दूसरा झटका आवेश खान ने दिया। उन्होंने कप्तान शुभमन गिल को पवेलियन की राह दिखाई। वह 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जोस बटलर के रूप में गुजरात को तीसरा झटका लगा। बटलर 38 रन बनाकर आउट हुए। बटलर को आकाश सिंह ने चलता किया।

इसके बाद शाहरुख खान-शेरफेन रदरफोर्ड ने गुजरात की बिखरी हुई पारी को संभाला दोनों के बीच 70 रन से ज्यादा की साझेदारी हुई। जिसे विल ओ’रूर्के ने तोड़ा रदरफोर्ड 22 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए। विल ओ’रूर्के ने ही गुजरात को राहुल तेवतिया के रूप में पांचवां झटका दिया। तेवतिया महज 2 रन बनाकर चलते बने। लखनऊ के गेंदबाजों के सामने गुजरात का कोई भी बल्लेबाज ज्याददेर टिक नहीं पाया है। गुजरात को सातवां झटका आवेश खान ने दिया उन्होंने शाहरुख खान को आउट किया। 

गुजरात के लिए शाहरुख खान ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट विल ओ’रूर्के ने लिए। वही आवेश खान और आयुष बडोनी को 2 -2 सफलता मिली। आकाश सिंह, शहबाज अहमद के हाथों 1-1 सफलता लगी।

यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या का धमाका! IPL इतिहास में पहली बार कप्तान ने रचा ये सनसनीखेज रिकॉर्ड!

Exit mobile version