GT vs PBKS: आईपीएल 2025 का पांचवां मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले को पंजाब किंग्स ने 11 रन से जीत लिया है। टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 243 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 232 रन ही बना सकी।
अय्यर-शशांक की शानदार पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) की शुरुआत काफी अच्छी थी। प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या के बीच पहले विकेट के लिए 28 रनों की साझेदारी हुई। प्रभसिमरन 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और प्रियांश आर्या ने मोर्चा संभाला दोनों के बीच 21 गेंदों में 51 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद आर्या 47 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मगर श्रेयस अय्यर कप्तानी पारी खेलते हुए 42 गेंदों में 97 रन बनाकर नाबाद लौटे।
श्रेयस के अलावा इस मैच में अजमतुल्लाह उमरजई ने 16, मार्कस स्टोइनिस ने 20 और शशांक सिंह ने तूफ़ानी 44* रन बनाए। मैक्सवेल की बात करें, तो वो बिना खाता खोले चलते बने। श्रेयस और शशांक की 81* रनों की साझेदारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 244 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। और पंजाब की जीत में अहम भूमिका निभाई। गुजरात टाइटंस के लिए साई किशोर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके जबकि कगिसो रबाडा और राशिद खान को 1-1 विकेट मिला।
यह भी पढ़ें: शशांक सिंह की इस हरकत से आग बबूला हुए फैंस, आखिरी ओवर में श्रेयस अय्यर के साथ किया घटिया काम
पंजाब के गेंदबाजों का कमाल
पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) द्वारा बनाए गए 243 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम 232 रन ही बना सकी। गुजरात के ओर से पारी की शुरुआत करने आए साईं सुदर्शन ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने 41 गेंदों पर 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 74 रन जड़ डाले।
एक समय ऐसा लगा कि गुजरात की टीम आसानी से 244 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लेगी, लेकिन अंत में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में गेंदबाजी करने आए पंजाब के Vijaykumar Vyshak ने मैच पलट दिया। उन्होंने 15वें ओवर और 17वें ओवर में पांच-पांच रन दिए, जिससे गुजरात के लिए जरूरी रन रेट 13 से 17 चला गया। पंजाब किंग्स ने पहले खेलने के बाद 243 रन बनाए थे, जिसके जवाब में गुजरात की टीम 232 रन ही बना सकी। गुजरात के लिए साईं सुदर्शन ने 74, जोस बटलर ने 54 और शरफेन रदरफोर्ड ने 46 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: 6,6,4,4,4,4… 24 साल के डेब्यूटेंट ने उड़ाया IPL 2025 में गर्दा, चौकों – छक्कों की बारिश से गेंदबाजों को याद दिलाई नानी