Posted inक्रिकेट

GT vs SRH Dream 11 Prediction: गुजरात टाइटंस के खिलाफ लाज बचाने उतरेगी SRH, इस तरह बनाए अपनी dream11 टीम

Gt-Vs-Srh-Dream-11-Prediction-Srh-Will-Try-To-Save-Their-Honour-Against-Gujarat-Titans

GT vs SRH Dream 11 Prediction : आईपीएल 2025 का बेहद की रोचक मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. अपने घरेलू मैदान में जीत हासिल करने के साथ ही गुजरात टाइटंस की टीम शीर्ष पर पहुंचने की कोशिश करेगी. वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद इस मुकाबले को जीतकर गुजरात टाइटंस का खेल बिगाड़ने की कोशिश कर सकती है.

GT vs SRH Dream 11 Prediction: अहमदाबाद में लाज बचाने उतरेगी SRH

सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन 9 मैचो में तीन मुकाबले जीते हैं और 6 हार के साथ इस वक्त अंक तालिका में नवे स्थान पर है, जो इस टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी है. सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की है. अगले दौर में क्वालीफाई करने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद को शेष बचे सभी मैच जीतने होंगे. इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ यह टीम तरो ताजा होकर नई शुरुआत करना चाहेगी, ताकि पुरानी सारी गलतियां दोबारा से ना दोहराएं.

प्लेऑफ के लिए जरूरी अंक जुटाएगी गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस ने 9 मैचो में छह जीत और तीन हार के साथ अंक तालिका के चौथे स्थान पर अपनी जगह बनाई है, जिसे पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस टीम ने पूरे सीजन दमदार प्रदर्शन किया है. गुजरात टाइटंस के पास एक बेहतरीन टॉप ऑर्डर है जो सभी तरह के शॉट खेलते हैं. उनका गेंदबाजी आक्रमण भी सर्वश्रेष्ठ में से एक है जो सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH Dream 11 Prediction) के लिए मुसीबत पैदा कर सकती है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक पांच मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से गुजरात टाइटंस ने तीन मुकाबले, वही सनराइजर्स हैदराबाद को केवल एक मैच में जीत मिली है. इसके अलावा एक मुकाबला बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ.

पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है, जहां गेंद को बाउंड्री के पर पहुंचाना काफी आसान है. इस मैदान पर शिर्ष क्रम के बल्लेबाज और ऑलराउंडर खिलाड़ी हमेशा अहम भूमिका निभाते हैं. ओस का असर होने की उम्मीद है इसलिए टॉस जीतने वाली टीम को लक्ष्य का पीछा करना चाहिए. यहां खेला गया आखिरी मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुआ था जहां 11 विकेट के नुकसान पर कुल 407 रन बने थे, यहां गेंदबाजों के लिए अच्छा उछाल है और स्पिनर को पुरानी गेंद से भी कुछ टर्न मिल सकता है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशांत किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी

GT vs SRH Dream 11 Prediction

विकेटकीपर : जोस बटलर, हेनरिक क्लासेन

बल्लेबाज : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, ट्रैविस हेड ( उप कप्तान)

ऑलराउंडर : वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा

गेंदबाज : आर साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षल पटेल, पैट कमिंस.

Read Also: IPL 2025 Point Table: राजस्थान को रौंदकर मुंबई ने मारी छलांग, तो इन दो टीमों का हुआ नुकसान

Exit mobile version