GTvsPBKS: पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में हैट्रिक के इरादे से उतरेंगे हार्दिक पांड्या, जानें कैसी रहेंगी Gujarat Titans की प्लेइंग XI?

7वें नंबर पर ऑलराउंडर अभिनव मनोहर (Abhinav Manohar) को एक बार फिर से पंजाब किंग्स के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए देखा जा सकता है. अभिनव युवा टैलेंटेड खिलाड़ी हैं और उन्हें तराशने के लिए मौके की जरूरत है जो अभी तक शुरूआती दो मैच में उन्हें गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने दिया है. पहले मैच में उन्होंने 15 रन की छोटी नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई थी. वहीं दूसरे मैच में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन, उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के लिए कप्तान उन पर भरोसा दिखाना चाहेगे.
8वें नंबर पर स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) को आप फिर से बल्लेबाजों को परेशान करते हुए देख सकते हैं. अभी तक आईपीएल 2022 के दो मैचों में खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 2 ही विकेट लिए हैं. लेकिन, काफी किफायती गेंदबाजी की है. इसलिए उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करने के बारे में टीम सोच भी नहीं सकती है. पंजाब के बल्लेबाजों को उनसे बचकर रहना होगा. क्योंकि अपनी घातक गेंदबाजी और गूगली से उन्होंने काफी ज्यादा विरोधियों को परेशान किया है और आईपीएल में उन्हें काफी लंबा अनुभव भी है.