Posted inक्रिकेट

GTvsPBKS: पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में हैट्रिक के इरादे से उतरेंगे हार्दिक पांड्या, जानें कैसी रहेंगी Gujarat Titans की प्लेइंग XI?

Gtvspbks: पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में हैट्रिक के इरादे से उतरेंगे हार्दिक पांड्या, जानें कैसी रहेंगी Gujarat Titans की प्लेइंग Xi?

IPL 2022 का 15वां सीजन काफी रोमांचक अंदाज में नजर आ रहा है। जहां इस सीजन का 16वांं मुकाबला 8 अप्रैल को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या और मयंक अग्रवाल आमने-सामने होंगे। ये मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है, ऐसा इसलिए क्योंकि हार्दिक पांड्या की कप्तानी मे Gujarat Titans इस सीजन का एक भी मुकाबला नहीं हारा है, वहीं पंजाब किंग्स ने अभी तक अपने दो मुकाबलों में ही जीत का परचम लहराया है। कल होने वाले मुकाबले में हार्दिक पांड्या कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे। आइये एक नजर डालते है गुजरात टाइटंस की प्लेइंग XI पर?

1. शुभमन गिल

पंजाब किंग्स के खिलाफ कल होने वाले मैच में Gujarat Titans की टीम में सबसे पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) का बतौर ओपनिंग बल्लेबाज के रुप में उतरना तय है। अभी तक हुए दोनों मुकाबलों में शुभमन गिल ओपनिंग करते नजर आए थे, वहीं तीसरे मुकाबले में भी शुभमन गिल को ओपनिंग करते हुए देखा जाएगा। बता दें शुभमन गिल के बल्ले में वो धार है जो किसी भी विपक्षी टीम की धज्जियां उड़ाने का मद्दा रखता हो, पिछले मैच में ये नजारा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ साफ देखा गया है। वहीं अब तीसरे मैच में उनसे अच्छी पारी की उम्मीद की जा रही है।

2. मैथ्यू वेड

गिल के साथ दूसरे ओपनर के तौर पर मैथ्यू वेड (Matthew Wade) का उतरना तय है। बता दें अभी तक के दोनों शुरूआती मुकाबलों में उन्होंने ही गिल के साथ इस भूमिका को निभाई है। हालांकि दूसरे मैच में उनका बल्ले कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका था। लेकिन, उम्मीद है कि पंजाब किंग्स के खिलाफ वो अपनी बल्लेबाजी में सुधार करेंगे और टीम को एक बेहतरीन शुरूआत देने की कोशिश करेंगे। मैथ्य अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी उन्हीं पर होगी।

Exit mobile version