Posted inक्रिकेट

4,4,4,4,4…..गुजरात टाइटंस के कप्तान का हैदराबाद के गेंदबाजों पर कहर, चौकों की बरसात कर जीता फैंस का दिल

Gujarat Titans Captain Wreaked Havoc On Hyderabad Bowlers, Won The Hearts Of Fans By Hitting A Barrage Of Fours

SRH vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग का 19वां मुकाबला आज रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच हैदराबाद के होम ग्राउंड में खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन दिखाया। पहले जीटी के गेंदबाजों ने हैदराबाद के बल्लेबाजों को बैकफुट पर किया। जिसके बाद उनके नीली जर्सी वाली टीम के बल्लेबाजों ने भी जमकर धमाल मचाया। इसी कड़ी में हम आपको गुजरात के एक खिलाड़ी की मैच विनिंग पारी के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाई है।

इस खिलाड़ी ने खेली मैच विनिंग पारी

Srh Vs Gt

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है। वो कोई और नहीं बल्कि गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल है। आपको बता दें, इस मैच (SRH vs GT)  में कप्तान गिल ने 43 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके जड़े। गिल की यह पारी गुजरात के लिए मैच विनिंग साबित हुई। जिसके चलते गुजरात ने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया है। इस सीजन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की यह लगातार चौथी जीत है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के साथ ही बोरिया-बिस्तर समेट लेंगे ये 3 भारतीय दिग्गज खिलाड़ी, अब नहीं बची है बाजुओं में जान

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

Srh Vs Gt

आईपीएल 2025 का 19 वां मैच में गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs GT)  के बीच खेला गया। जिसमें गुजरात की टीम बाजी मारने में सफल रही। गुजरात ने कप्तान शुभमन गिल के अर्धशतक और मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम ने इस सीजन जीत की हैट्रिक लगा दी।  पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी।

मोहम्मद सिराज ने गुजरात की ओर से 17 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। आपको बता दें, सिराज ने इस मैच में आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। SRH के 152 रन के जवाब में गुजरात ने 17वें ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान गिल ने शानदार अर्धशतक जड़ा और नाबाद रहे।

यह भी पढ़ें: IPL की कमाई IPL पर ही लुटा रहा है ये खिलाड़ी, हर मैच के बाद उठाता है लाखों का नुकसान

Exit mobile version